किसी भी क्रिकेट खिलाडी का नाम खेल रत्न की सिफारिश के लिए नही. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 28 जून 2013

किसी भी क्रिकेट खिलाडी का नाम खेल रत्न की सिफारिश के लिए नही.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने देश के सक्रिय खिलाड़ियों को दिए जाने वाले सर्वोच्च सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए इस साल किसी खिलाड़ी के नाम की सिफारिश नहीं की है।

बीसीसीआई ने युवा बल्लेबाज विराट कोहली का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए जबकि महान सलामी बल्लेबाज और पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर के नाम जीवनपर्यंत उपलब्धि के लिए दिए जाने वाले ध्यानचंद पुरस्कार के लिए भेजा है।

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘‘बीसीसीआई ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए कोई नाम नहीं भेजा है क्योंकि उसे कोई ऐसा खिलाड़ी नजर नहीं आया जो इस साल यह पुरस्कार पाने के योग्य हो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे में किसी खिलाड़ी के नाम की सिफारिश करने का कोई मतलब नहीं बनता था। बीसीसीआई को विराट कोहली और सुनील गावस्कर अर्जुन और ध्यानचंद पुरस्कार के लिए दो उपयुक्त नाम लगे।’’

पिछले साल खेल रत्न पुरस्कार के लिए राहुल द्रविड़ के नाम पर चर्चा चल रही थी लेकिन वह इसे हासिल नहीं कर पाए। कई का मानना है कि पुरस्कार समिति की बैठक में बीसीसीआई प्रतिनिधि रवि शास्त्री की अनुपस्थिति के कारण द्रविड़ को यह पुरस्कार नहीं मिल पाया था।

कोई टिप्पणी नहीं: