घरेलू प्राकृतिक गैस के दाम दोगुने हो जायेंगे. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 28 जून 2013

घरेलू प्राकृतिक गैस के दाम दोगुने हो जायेंगे.

सरकार ने आखिर गुरुवार को घरेलू प्राकृतिक गैस के दाम बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। अगले साल अप्रैल से देश में पैदा होने वाली प्राकृतिक गैस के दाम दोगुने हो जायेंगे। इससे बिजली, यूरिया तथा सीएनजी की लागत बढ़ेगी।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की बैठक में सभी तरह की घरेलू गैस के दाम रंगराजन समिति द्वारा सुझाये गये फार्मूले के अनुरूप तय किये जाने को मंजूरी दे दी गई। उच्चपदस्थ सूत्रों ने यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ सी़ रंगराजन समिति ने घरेलू स्तर पर उत्पादित सभी गैस के दाम के लिये जो फार्मूला सुझाया है, उसके अनुसार गैस के दाम मौजूदा 4.2 डॉलर से बढ़कर अगले साल अप्रैल में 8.4 डॉलर प्रति 10 लाख मीट्रिक ब्रिटिश थर्मल यूनिट हो जायेंगे। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री एम़ वीरप्पा मोइली से इस बारे में जब संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा सीसीईए ने गैस के दाम के लिये रंगराजन समिति के फामरूले को मंजूरी दे दी। यह फार्मूला एक अप्रैल 2014 से लागू होगा और पांच साल के लिये वैध होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: