अमेरिकी अंतरिक्ष एंजेसी (नासा) सूर्य के अध्ययन के लिये अपने आइरिस मिशन को शुक्रवार को रवाना करेगी। नासा की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इंटरफेस रीजन इमेजिंग स्पेक्ट्रोग्राफ (आइरिस) मिशन को कल सुबह भारतीय समयानुसार 7.57 बजे अंतरिक्ष के सफर पर रवाना किया जायेगा। कैलीफोर्निया स्थित वेडंनबर्ग एयरफोर्स बेस से पेगासस राकेट इसे लेकर उड़ान भरेगा। नासा इस प्रक्षेपण का सीधा प्रसारण भी उपलब्ध करायेगी।
आइरिस को सूर्य के वातावरण की तीन परतों में से एक क्रोमोस्फेयर के अध्ययन के लिये तैयार किया गया है। यह उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरें लेने में तो सक्षम है ही साथ ही क्रोमोस्फेयर से उठने वाली ऊर्जा तथा प्लाज्मा किरणों की तरंग मापने का भी काम करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें