गुजरात के मुख्यमंत्री और नरेंद्र मोदी आज चुनावी बैठक के सिलसिले में मुंबई पहुंचे। पार्टी नेताओं से मीटिंग के बाद मोदी ने मातोश्री जाकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। बीजेपी की मीटिंग खत्म होने के बाद मोदी उद्धव ठाकरे से मिलने पहुंचे।
दो दिन पहले ही उद्धव ने मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर उनकी जबरदस्त आलोचना की थी। उद्धव ने शिवसेना के मुखपत्र में सिर्फ गुजरातियों को बचाने को लेकर मोदी और उनके समर्थकों पर निशाना साधा था। उद्धव ने कहा था कि मोदी को सिर्फ गुजरातियों ही नहीं पूरे देश के बारे में सोचना चाहिए, क्योंकि उन्हें अब एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है।
बताया जा रहा है कि बीजेपी चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष नरेंद्र मोदी ने बैठक में पार्टी नेताओं से अभी से जनता के बीच जाकर प्रचार करने के निर्देश दिए। कांग्रेस का करप्शन और बीजेपी के गवर्नेंस के बारे में लोगों को बताने की ताकीद की।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें