भाकपा का नरकटियागंज बन्द का सड़क व रेलवे पर असर
नरकटियागंज, अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा पश्चिम चम्पारण इकाई ने गुरूवार को जारी अपने प्रेस विज्ञप्ति में दावा किया है कि भाकपा माले व अन्य वामपंथियांे द्वारा आहूत बिहार बन्द नरकटियागंज में सफल रहा हाॅलाकि सड़को पर वाहन चले और बाजार की दूकाने खुली रही। भाकपा माले नेताओ ने शहर के दूकानदारों का आभार व्यक्त किया है, उन लोगों ने बाजार बन्द कराने में माले का सहयोग व समर्थन किया। भाकपा माले नेताओ ने बगहा के हत्यारे डीएसपी और दारोगा की गिरफ्तारी हों। बगहा पुलिस जिला के नौरंगीया थाना क्षेत्र के देवताहा, कटहरवा, दरदरी, सेमरीडीह और आमवा गाॅंव के थारू छात्रों व बच्चों पर पुलिस बल द्वारा किये गए जनसंहार के खिलाफ नरकटियागंज के पोखरा चैक और रेलवे ढाला पर सड़क पूर्णतः बन्द रहा। भाकपा माले नेताओं ने कहा कि हमारे आन्दोलन का नतीजा है कि सरकार ने नौरंगीया थाना गोली काण्ड के मुख्य आरोपी डीएसपी और नौरंगीया, बाल्मीकिनगर तथा लौकरिया थाना के दारोगा पर प्राथमिकी मजबूरी में दर्ज कर चुकी है। सांसद, विधायक और डीएम की सौदेबाजी को आवाम अच्छी तरह समझ रही है। माले नेताओ ने पुलिस पर ज्यादती पर अफसोस का इजहार किया है। जनप्रतिनिधियों के द्वारा गौनाहा थाना के कर्मियों का काम भी चल जा रा है। बिहार बन्द का नेतृत्व विशुनदेव यादव, अच्छेलाल राम, मुख्तार मियाँ, एजाजूल गद्दी,नजरे आलम, मोती चैधरी, टुनटुन ठाकुर, प्रसाद यादव, चन्देश्वर महतो प्रभू ने किया। ग्रामीणो पर हुए अत्याचार के कितने मामले दर्ज किए है उसकी व्याख्या आप समझ सकते है, माले ने नौरंगीया में ग्रमीणो पर दर्ज वापस लेने की मांग करतें हुए करते हए मृतको की संख्या बताने की मांग की।
------------------------------------------------------------------------
नरकटियागंज, स्थानीय शहर के आर्य समाज मंदिर रोड में बुधवार की शाम शहर के कुख्यात गोरख ठाकुर पर कातिलाना हमला हुआ। जिसमें वह बाल-बाल बचा, हालाकि हमलावर फरार हो गया। लेकिन शहर में गोरख पर हमला की खबर नयी नहीं है। जमानत पर रिहा होने पर गोरख पर करीब तीन बार हमला हो चुका है। बेतिया जेल में बन्द रहने के दौरान गोरख ठाकुर के साथ मारपीट की गयी थी। इधर गोरख जेल से छूटने के बाद समाज की मुख्य धारा से जुड़ने की इच्छा व्यक्त कर चुका है। अलबत्ता उसके अपराधजगत के प्रतिद्वन्द्वी उसे जीवित देखना पसंद नही कर रहे है। गोरख ठाकुर की शहर मंे मौजूदगी से पुलिस प्रशासन भी उब चुकी है। समीक्षक बताते है कि शहर में उसके समर्थक युवको की उपस्थिति से गोरख के विरोधी खेमा में विशेष बेचैनी देखी जा रही है। उसके उपर हमला के बाद जद यु के नगर अध्यक्ष के घर पुलिस कई बार गोरख के संबंध में पूछताछ करने पहुंची। नगर जद यु अध्यक्ष जयकिशन ठाकुर ने बताया कि पुलिस का यह रवैया उचित नहीं है। गौरतलब है कि गोरख ठाकुर जद यु नेता का दूर का संबंधी है। पुलिस सूत्रों की माने तो गोरख पर हुए कातिलाना हमला के बाद उसके छुप जाने पर उसकी तलाश पुलिस कर रही है।
कृषि बाजार समिति के बकायेदारो पर होगी कार्रवाईः एसडीएम
नरकटियागंज, बिहार राज्य कृषि विपण्ण् पर्षद (विघटित) के प्रशासक डाॅ.बी राजेन्दर ने पत्रांक 1184/दिनांक 3 अक्टूबर 2013 द्वारा सभी अनुमण्डल पदाधिकारी सह विशेष कार्यपालक पदाधिकारी कृषि उत्पादन बाजार समिति को निर्देशित किया है कि बाजार समितियो के गोदाम, कवर्ड और खुला प्लेटफार्म तथा अर्द्धनिर्मित स्थानों का राजस्व वसूली में तेजी लाए। इस बावत बताते है कि जून 2013 तक एसएफसी के (एजीएम के मुताबिक) गोदाम का कुल दो लाख 82 हजार रूपये बकाया है। सूत्र बताते है कि कृषि बाजार उत्पादन समिति में कुल 33 दूकाने है जिसमें 16 दूकानदारों ने किराया भुगतान किया है, 10 ने दूकान का किराया रोक रखा है, जबकि 7 ने दूकान छोड़ दिया है। कृषि बाजार सूत्रो के मुताबिक जून 2013 तक तिवारी टिम्बर के वकील तिवारी के यहाँ 65442रूपये, मनसा प्लाईउड के विश्वनाथ डे के यहाँ करीब 66500रूपये, लक्ष्मी चावल एवं गल्ला उद्योग के राजेन्द्र साह पर करीब 41200रूपये बकाया है जबकि बीरेन्द्र साह, लालबाबू प्रसाद, मेंहीलाल प्रसाद, अच्छेलाल साह और ललन साह पर भी किराया नहीं देने की बात सामने आई है। इसके अलावे कृषि बाजार समिति की जमीन पर बिना अनुमति बालू और पत्थर की खरीद बिक्री करने की बात प्रकाश में आई है। कृषि उत्पादन बाजार समिति के पदेन अध्यक्ष सह अनुमण्डल पदाधिकारी विजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि सभी को अविलम्ब नोटिस किया जा रहा है तथा विधि सम्मत कार्रवाई कर की जाएगी। उन्होने आश्चर्य व्यक्त किया कि 2000वर्ग फीट जमीन पर कब्जा कर व्यवसायी अर्थोपार्जन कर रहे है और सरकारी खजाने में कोई रकम नहीं जा रही है। बाजार समिति के दो गोदाम में गोदाम नम्बर दो का फर्श और छत दोनो खराब है।
(अवधेश कुमार शर्मा)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें