जिले में अब तक 218 मि0मी0वर्षा दर्ज
नीमच 26 जून 2013,जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक 218.4 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज की गई है,जबकि गत् वर्ष इस अवधि में औसत 35 मि0मी0 वर्षा दर्ज की गई थी। इस वर्ष अब तक नीमच में 252.8 मि0मी0,जावद में 142.2 मि0मी0 एंव मनासा में 260.4 मि0मी0 वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत् वर्ष इस अवधि में नीमच में 4.4 मि0मी0 वर्षा हुई थी। जिले में 26 जून 2013 को प्रातः आठ बजे समाप्त हुए पिछले चैबीस घन्टों के दौरान 55.7 मि0मी0 औसत वर्षा हुई नीमच में 77 मि0मी0, जावद में 51.2 मि0मी0 एंव मनासा में 39 मि0मी0 वर्षा दर्ज की गई हंै।
नवीं में वेटिंगलिस्ट के आधार पर प्रवेश
नीमच 26 जून 2013,शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीमच माॅडल विद्यालय में कक्षा 9 वीं में छात्र-छात्रओं के प्रवेश के लिए वेटिंग लिस्ट के आधार 24 से 29 जून 2013 तक दिया जाएगा। निर्धारित समयावधि के पश्चात् वेटिंग लिस्ट में आने वाले छात्र-छात्राओं को प्रवेश नही दिया जाएगा। अतः वेटिंग लिस्ट में आने वाले विद्यार्थी 29 जून 2013 तक अनिवार्यतः प्रवेश प्राप्त करें।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें