यूपीए (यूपीए) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को विपक्षी पार्टियों पर यह कहकर निशाना साधा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को रोककर देश में अस्थिरता का महौल बनाकर विपक्ष सत्ता हथियाने की साजिश रचने में जुटा है.
जयपुर से 550 किलोमीटर दूर सूरतगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्षी दलों ने कांग्रेस की लोककल्याणकारी योजनाओं में अड़ंगा लगाने की आदत पाल ली है."
उन्होंने कहा, "मैं आपसे कहना चाहती हूं कि कुछ पार्टियां देश में अस्थिरता पैदा करने में जुटी हैं ताकि वे कुर्सी हथिया सकें. जब देश में अस्थिरता होती है लोककल्याणकारी और विकास के काम बुरी तरह प्रभावित होते हैं."
सोनिया गुरुवार को श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में 660 मेगावाट के बिजली घर की आधारशिला रखने के लिए राजस्थान दौरे पर थीं. उन्होंने नागौर जयाल कस्बे में 2,938 करोड़ की लागत से बनी जलापूर्ति योजना का उद्घाटन भी किया.
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें