पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर ( 27 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 27 जून 2013

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर ( 27 जून)

जिले में झमाझम वर्षा-बढा नदियों का जल स्तर 
  • जिले में एक दिन में हुई 106 मि.मी. वर्षा दर्ज

 
पन्ना 27 जून 13/जिले में गत 24 घण्टों से तेज वर्षा का क्रम जारी है। जिले की सभी तहसीलों में 26 जून को दोपहर बाद से रूक-रूक कर वर्षा हो रही थी। रात में कई स्थानों में तेज वर्षा शुरू हुई जो 27 जून को दिन में जारी रही आई। लगभग पूरे जिले में वर्षा का क्रम जारी है। जिले में 27 जून को एक ही दिन में 106.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। सर्वाधिक 165.2 मि.मी. वर्षा अजयगढ तहसील में दर्ज की गई। अन्य तहसीलों में भी अच्छी वर्षा का क्रम जारी है। वर्षा के कारण जिले की केन, मिढासन, ब्यारमा, पतने तथा गलको नदियों में जल स्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है। दमोह जिले में भी लगातार भारी वर्षा के कारण वहां से आ रहे पानी ने ब्यारमा एवं मिढासन नदियों के जल स्तर में वृद्धि की है। सुनवानी के समीप पुलिया में पानी आ जाने के कारण लगभग 3 घण्टे तक आवागमन अवरूद्ध रहा। कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया ने अमानगंज तथा सुनवानी क्षेत्र का भ्रमण कर बाढ नियंत्रण के प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने राजस्व तथा पुलिस अधिकारियों के साथ ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। लगातार वर्षा कारण ब्यारमा नदी के किनारे के एक दर्जन गांवों में बाढ की आशंका है। जिले मेें एक जून से अब तक 229.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस संबंध में अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि तहसील पन्ना में 275 मि.मी., गुनौर में 165 मि.मी., पवई में 175 मि.मी., शाहनगर में 225.2 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 309.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि मेें जिले में 46.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिसमें तहसील पन्ना में 11.0 मि.मी., गुनौर में 3.0 मि.मी., पवई में 49.4 मि.मी., शाहनगर में 108.4 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 60.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। गत वर्षा की तुलना में अब तक लगभग 5 गुना वर्षा हो चुकी है। लगातार वर्षा के कारण प्रशासन ने नदी के किनारे स्थित तथा बाढ के प्रति संवेदनशील गांव में चैकसी बढा दी है। बाढ से निपटने के लिए जिला तथा तहसील स्तर पर कई प्रबंध किए गए हैं। अच्छी वर्षा के कारण सोयाबीन तथा धान की बोनी में तेजी आई है। 

पेंशन प्रकरण तत्काल करें प्रस्तुत
 
पन्ना 27 जून 13/जिले की विभिन्न शासकीय कार्यालयों में 30 जून तक सेवा निवृत्त हुए अधिकारियों तथा कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों पर जिला कोषालय में कार्यवाही की जा रही है। जिला कोषालय अधिकारी के.एम. कुरैशी ने सभी कार्यालय प्रमुखों को 30 जून 2013 की स्थिति में सेवा निवृत्त अथवा मृत कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण निर्धारित प्रपत्र में तीन दिवस के अन्दर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रकरणों को समय सीमा में प्रस्तुत न करने पर संबंधित आहरण संवितरण अधिकारी के वेतन देयक को स्वीकृति नही दी जाएगी। 

सम्पत्ति विरूपण अधिनियम लागू
 
पन्ना 27 जून 13/जिले की तीन ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं। इनमें शामिल ग्राम पंचायत सुनहरा, खोरा तथा जमुनिया में सम्पत्ति विरूपण अधिनियम लागू कर दिया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने इसका उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

विधिक सहायता क्लीनिक प्रारंभ

पन्ना 27 जून 13/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आमजनता को कानूनी प्रावधानों की जानकारी देने के लिए वैष्णो माता विधि महाविद्यालय में विधिक सहायता क्लीनिक प्रारंभ किया गया है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री के.के. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में गत दिवस समारोह पूर्वक इसका शुभारंभ किया गया। इस संबंध में जिला विधिक सहायता अधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि क्लीनिक के माध्यम से व्यक्तियों को प्राथमिक विधि उपचार प्राप्त होगा। कई बार पीडित पक्ष को इस बात की जानकारी नही होती है कि उसकी समस्याओं का वैधानिक उपचार कहा होगा। इस कमी को क्लीनिक पूरी करेगा। कार्यक्रम में विधिक साक्षरता दल के सदस्य आशीष बोस ने विधिक सहायता क्लीनिक के उद्देश्यों उपयोगिता की जानकारी दी। महा विद्यालय के प्राचार्य आधीर खरे ने महाविद्यालय में विधिक सहायता क्लीनिक प्रारंभ करने के लिए जिला एव सत्र न्यायाधीश के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अधिवक्तागण, महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, विद्यार्थी तथा विधिक साक्षरता दल के सदस्या उपस्थित रहे। 

पशुपालन कार्यालय में बना बाढ नियंत्रण कक्ष

पन्ना 27 जून 13/अधिक वर्षा तथा बाढ की स्थिति में जन धन की हानि के साथ पशु धन की भी हानि होती है। बाढ के समय पशुओं के बचाव तथा बाढ प्रभावित गांव में पशुओं के लिए पर्याप्त चारे की व्यवस्था करने के लिए जिला स्तरीय बाढ नियंत्रण कक्ष उप संचालक पशु पालन कार्यालय में प्रारंभ किया गया है। नियंत्रण कक्ष में सिविल सर्जन डाॅ. बी.एल. चैरसिया पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आर.पी.एस. गहरवार तथा पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आर.पी.एस. बुन्देला को तैनात किया गया है। उनके सहायता के लिए सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी आर.पी. पाठक, दिनेश कुमार पटेल तथा सहायक ग्रेड-3 लखन लाल रैकवार को तैनात किया गया है। नियंत्रण केन्द्र का टेलीफोन नम्बर 07732-252246 है। उप संचालक पशु पालन डाॅ. एस.सी. जैन ने तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बाढ की स्थिति में क्षेत्र से लगातार सम्पर्क रखने एवं पशुधन की रक्षा के लिए आवश्यक प्रयास तत्परता से करने के निर्देश दिए हैं। 

होंगी बी.एल.सी.सी. की बैठकें

पन्ना 27 जून 13/खण्ड स्तरीय समन्वय समिति बी.एल.सी.सी. बैठकें जुलाई माह में सभी विकासखण्डों में आयोजित की जाएगी। बैठकें संबंधित जनपद कार्यालय में आयोजित की जाएगी। इस संबंध में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे ने बताया कि विकासखण्ड पन्ना में 9 जुलाई, पवई में 10 जुलाई, गुनौर में 11 जुलाई, अजयगढ में 12 जुलाई तथा शाहनगर में 17 जुलाई को बैठकें आयोजित की जाएंगी। बैठक में खण्ड स्तर के सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं विकास विभाग से जुडे अधिकारी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को बैठक की समय पर सूचना जारी करके नियमित रूप से बैठक आयोजित कराने के निर्देश दिए हैं।  

पूर्व सैनिकों के लिए निःशुल्क हेल्पलाईन

पन्ना 27 जून 13/भूतपूर्व सैनिकों तथा सैन्य विधवाओं के लिए हेड क्वाटर सेन्ट्रल कमान्ड द्वारा सूर्या आकस्मिक चिकित्सक हेल्पलाईन शुरू की गई है। इसके टोल फ्री नम्बर 18001805558 अथवा 08009833388 पर फोन करके पूर्व सैनिक आकस्मिक उपचार की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने पूर्व सैनिकों से इस सेवा का लाभ उठाने की अपील की है।                                                      

इंदिरा आवास योजना से 2944 को मिलेगी कुटीर
 
पन्ना 27 जून 13/इंदिरा आवास योजना के लिए वर्ष 2013-14 में विकासखण्डवार तथा ग्राम पंचायत वार लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। इस योजना से वित्तीय वर्ष में 2944 व्यक्तियों को कुटीर प्राप्त होंगी। इस संबंध में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे ने बताया कि विकासखण्ड पन्ना के लिए 495, अजयगढ के लिए 397, गुनौर के लिए 507, पवई के लिए 500 तथा शाहनगर विकासखण्ड के लिए 513 कुटीरें प्रदान की गई है। जिले स्तर से आवंटन के लिए शासन द्वारा निर्धारित 3 प्रतिशत मद में 88 कुटीरे तथा अल्प संख्यक वर्ग के लिए निर्धारित 15 प्रतिशत मद में 441 कुटीरे निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में इस योजना से अनुसूचित जाति एवं जनजाति के 1765 परिवारों तथा अन्य वर्ग के 647 परिवारों को कुटीर प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि इंदिरा आवास योजना में प्रत्येक कुटीर के निर्माण के लिए 70 हजार रूपये की राशि निर्धारित की गई है। इसके लिए हितग्राहियों का ग्राम पंचायतवार चयन किया गया है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में संधारित आवास की प्रतीक्षा सूची के क्रम से हितग्राहियों का चयन किया गया है। उन्हें आवास निर्माण के लिए दो किश्तों में राशि उनके बैंक खाते के माध्यम से प्रदान की जा रही है।  

कलेक्टर ने सुनवानीकला में लगाई चैपाल
पन्ना 27 जून 13/अमानगंज तथा सुनवानी क्षेत्र में लगातार वर्षा से बाढ की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया ने सुनवानीकला में चैपाल लगाकर आमजनता की समस्याएं सुनी। उन्होंने विभागीय कार्यो की समीक्षा करते हुए बाढ नियंत्रण के प्रभावी उपाय करने के निर्देश दिए। मौके पर उपस्थित एसडीएम गुनौर को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सुनवानीकला में मोटर बोट तथा बाढ से बचाव के अन्य उपकरणों की तत्काल व्यवस्था करें। उन्होंने कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आमजनता से चर्चा करते हुए कहा कि प्रत्येक शाला जाने योग्य बच्चे को अनिवार्य रूप से शाला भेजें। बच्चे को शिक्षा की सुविधा देना सबकी जिम्मेदारी है। शाला में इन्हें निःशुल्क किताबें, गणवेश, सायकिल तथा माध्यन्ह भोजन दिया जाता है। पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का भी लाभ दिया जाता है। जिले में अच्छी वर्षा हो रही है, किसान सोयाबीन तथा धान की तेजी से बोनी करें। सहकारी समितियों के माध्यम से उन्नत बीज और खाद उपलब्ध कराए जा रहे हैं। डिफाल्टर किसानों को भी नकद राशि देने पर खाद उपलब्ध कराई जा रही है। किसानों द्वारा निःशुल्क ऋण पुस्तिका का वितरण न होने की जानकारी देने पर कलेक्टर ने एसडीएम को इस संबंध में लापरवाही बरतने वालों पर तत्काल कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सुनवानी में पदस्थ बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता के मुख्यालय में न रहने पर उन्होंने बीएमओ गुनौर को उसके विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए।  चैपाल में आमजनों ने बताया कि बडी सुनवानी तथा छोटी सुनवानी के बीच की पुलिया का निर्माण अधूरा है। इसमें ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। कलेक्टर ने एसडीएम गुनौर को तीन दिवस के अन्दर कार्य प्रारंभ कराने तथा उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा तथा सर्पदंश से पीडित को तत्काल राहत उपलब्ध कराएं। उन्होंने इंदिरा आवास के हितग्राही श्याम सुन्दर को तत्काल कुटीर निर्माण की राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। चैपाल में जिला तथा खण्ड स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: