टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर ( 27 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 27 जून 2013

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर ( 27 जून)

बाढ़ से कोई नुकसान न हो यह सुनिश्चित किया जायेगा: डाॅ. खाडे
  • बाढ़ से बचाव हेतु माॅक ड्रिल की गई 


टीकमगढ़, 27 जून 2013 । कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे ने बताया कि अतिवर्षा या बाढ़ की स्थिति में जिले में कोई जन हानि या धनहानि न हो इस हेतु सभी संबंधित को निर्देशित किया गया है । उन्होंने कहा कि हर स्थिति से निपटने हेतु तैयारियां की जा रही हैं । उन्होंने बताया इसी क्रम में बेतवा नदी में बाढ़ से बचाव हेतु पूर्व तैयारियों को देखने हेतु माॅक-ड्रिल आयोजित की गई है । डाॅ. खाडे ने ओरछा में बेतवा नदी के कंचना घाट पर बुधवार शाम होम गार्ड के जवानों द्वारा आयोजित माॅक ड्रिल के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए यह बात कही । इस अवसर पर एस.पी. श्री अमित सिंह एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे । डाॅ. खाडे ने बताया कि दुर्घटना की आशंका वाले स्थानों पर साईन बोर्ड लगाये जायेंगे, नदी के किनारे एवं आस-पास निगरानी हेतु दल का गठन किया जायेगा जो 24 घंटे स्थिति पर नजर रखेंगे । उन्होंने बताया कि सभी होटलों एवं प्रमुख दर्शनीय स्थलो तथा दूकानों पर पर्यटकों की जानकारी के लिए ब्रोशर उपलब्ध रहेंगे जिसमें वर्षा के दौरान क्या किया जाये तथा क्या न किया जाये इसकी विस्तृत जानकारी दी जायेगी । उन्होंने कहा इसके साथ ही नदी के किनारे रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी जिससे गलती से भी पर्यटक उस ओर न जायें । डाॅ. खाडे ने कहा कि बाढ़ की स्थिति में वे वन-ग्राम जो पूर्णतः पानी से घिर जाते हैं उनमें अभी से राशन, दवाईयां एवं अन्य आवश्यक सामग्री रखवाई जा रही हैं । उन्होंने बताया कि अधिक बीमार या वृद्ध लोगों को उनकी सुविधा से अन्यत्र स्थानांतरित करने का प्रयास किया जायेगा । साथ ही एक स्वास्थ्य दल  वहाँ निरंतर रहेगा जिससे आपदा के समय लोग परेशान न हों । डाॅ. खाडे ने बताया कि माताटीला एवं राजघाट बांधों से पानी छोड़ने की जानकारी पर्याप्त समय पूर्व संबंधित क्षेत्रों में दी जायेगी जिससे लोग उसके लिए तैयार रहें और कोई दुर्घटना न हो । उन्होंने कहा इसके लिए एक नियंत्रण दल बनाया गया है जो इन बांधों के संबंधित अधिकारियों से लगातार संपर्क में रहेगा । आपने बताया कोई भी समस्या होने पर लोग संबंधित तहसील के कंट्रोल रूम में सूचना दे सकते हैं । उन्होंने बताया इसके साथ ही जिला स्थित जनसेवा कंेद्र में दूरभाष क्रमांक 07683-242242 पर भी इसकी जानकारी दी जा सकती है ।  डाॅ. खाडे ने कहा ओरछा को पर्यटक, धार्मिक एवं पवित्र नगर के अनुरूप और व्यवस्थित किया जायेगा । उन्होंने कहा इस दिशा में पहले से कार्य चल रहा है इसमें और तेजी लाई जायेगी । आपने कहा नगर का समग्र एवं समुचित विकास हो इस हेतु प्रशासन कार्यरत है । उन्होंने कहा शीघ्र ही इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आयेंगे । डाॅ. खाडे ने कहा कि नगर के यातायात को तथा कचरे के बेहतर प्रबंधन हेतु भी कार्ययोजना बनाई जा रही है ।

बीमारियों से बचाव हेतु प्रतिबंधात्मक उपाय करें: कलेक्टर डाॅ. खाडे

टीकमगढ़, 27 जून 2013 । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. सुदाम खाडे ने निर्देशित किया कि जिले में वर्षा ऋतु में होने वाली बीमारियों एवं पेयजल की अशुद्धता के कारण संक्रामक रोग हैजा, आंत्रशोध, पेचिस, पीलिया, मस्तिष्क ज्वर, मीजल्स की आशंका तथा सर्वाजनिक स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक प्रतिबंधात्मक उपाय तुरंत लागू किये जायें । उन्होंने निर्देशित किया कि जिले के सार्वजानिक स्थानों, बाजारों, उपहारगृहो, भोजनालय, होटलों, जनता के लिए खाद्य व पेय पदार्थ, निर्माण कार्य करने का उनके प्रयोग करने के लिये कायम रखी गयी स्थापना में विक्रय या निरमूल्य वितरण हेतु उपयोग में लाये गये स्थानों पर बासी मिठाईयों तथा नमकीन वस्तुओं व सड़े गले फल सब्जियों, दूध, दही, उबली हुई चाय, काफी, अण्डो की बिक्री प्रतिनिशिद्ध रहेगी । साथ ही मिठाईयों व नमकीन वस्तुएं, फल, सब्जियाँ, दूध, दही, उबली हुई चाय, काफी, शर्बत, अण्डे, माॅस, मछली, कुल्फी, आइस्क्रीम, बर्फ के लड्डू, चुसने वाले पदार्थ बिक्री हेतु, खुले नहीं रखे जाये । उन्हें जालीदार ढक्कनों अथवा काॅच के बंद शोकेस में अथवा पारदर्शी आवरण से ढक कर इस प्रकार रखा जाये कि वे मक्खी, मच्छर आदि कीटों या दूषित हवा या मानव उपयोग के लिये दूषित अस्वास्थ्य कारण या अनुपयोगी न हो सकें । जिले के बाहर के काई भी व्यक्ति खाद्य बस्तुओ तथा तैयार एवं पकाये गये भोजन को न तो लायेगा और न ही ले जायेगा । उन्होंने निर्देशित किया कि जिले के समस्त कार्यपालिका दण्डाधिकारी, जिले के ऐसे चिकित्सा अधिकारी पदाधिकारी जो सहायक चिकित्सा अधिकारी के पद से नीचे के स्तर से न हो तथा शासकीय वैद्य आयुर्वेदिक औषधालय, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, ऐसा आरक्षी पदाधिकारी जो प्रधान आरक्षक की श्रेणी से नीचे का न हो, नगर पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी व स्वास्थ्य निरीक्षक तथा खाद्य निरीक्षक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग जिले में किन्ही नाले, नालियों, गटरों अथवा पानी के गंदे गडढो, पोखरों, मल कुण्डो सण्डासों संक्रामक वस्त्रों विस्तर कूडा करकट अथवा किसी भी प्रकार की गन्दगी को हटाने उस स्थान को स्वच्छ और रोग कीटाणु से निर्वतन करने अथवा उसके संबध में समुचित रोगाणु नाशक पदार्थ का समुचित उपयोग करने के लिए आदेश दे सकेगें । यह आदेश आगामी छः माह की अवधि तक प्रभावी रहेगा ।

छात्रवृत्ति की स्वीकृति 5 अगस्त तक प्रस्तुत करें

टीकमगढ़, 27 जून 2013 । जिला संयोजक, आदिम जाति कल्याण विभाग ने बताया है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की छात्राओं को कन्या साक्षरता प्रोत्साहन छात्रवृत्ति का वितरण अनिवार्य रूप से 15 अगस्त 2013 तक किया जाना है । उन्होंने प्राचार्यो को निर्देशित किया है कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की छात्राओं को कन्या साक्षरता प्रोत्साहन की स्वीकृति 5 अगस्त 2013 तक उनके कार्यालय में प्रस्तुत करें । स्वीकृति प्रस्तुत न करने पर प्राचार्य/संकुल केंद्र प्रभारी स्वयं जिम्मेदार रहंेगे ।

व्यवसाइयों को डीम्ड असेसमेन्ट की सुविधा

टीकमगढ़, 27 जून 2013 । जिला वाणिज्यकर अधिकारी ने बताया है कि म0प्र0 शासन, वाणिज्यक कर विभाग के निर्देशानुसार 10 करोड़ रूपये तक के टर्न ओवर वाले व्यवसाईयों को वर्ष 2010-11 की अवधि के लिए डीम्ड असेसमेन्ट की सुविधा प्रदान की गई है । ऐसे व्यवसाईयों को निर्धारित प्रारूप ’’क’’, ’’ख’’, ’’ग’’, में आवेदन पत्र संबंधित कर निर्धारक अधिकारी, (जिसके समक्ष वर्ष 2010-11 का कर निर्धारण प्रकरण लंबित है) के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य है । आवेदन प्रस्तुत करने की स्थिति में ऐसे व्यवसाईयों का वर्ष 2010-11 के लिए वेट, केन्द्रीय विक्रयकर एवं प्रवेशकर अधिनियम के अंतर्गत कर निर्धारण होना मान्य किया जाएगा। आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 15 जूलाई 2013 रखी गई है । अधिसूचना एवं निर्धारित आवेदन पत्र के प्रारूप विभाग की वेब साईट ूूूण्उचजंगण्उचण्हवअण्पद  पर उपलब्ध हैं एवं यह जानकारी वाणिज्यिक कर कार्यालय टीकमगढ़ से भी प्राप्त की जा सकती है । 

उत्तराखंड में अतिवृष्टि से मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता घोषित

टीकमगढ़, 27 जून 2013 । कलेक्टर डाॅ. खाडे ने बताया है कि राज्य शासन ने उत्तराखंड में अतिवृष्टि से मृत व्यक्तियों के निकटतम वारिसों को आर्थिक सहायता घोषित की है । उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में जून 2013 और उसके बाद हुई अतिवृष्टि से उत्पन्न आपदा में म0प्र0 के मृतकों के निकटतम वारिसों को 2 लाख रूपये प्रति मृतक के मान से सहायता राशि दी जायेगी। आपने बताया कि ऐसे मामलों में यथास्थिति, राजस्व पुस्तक परिपत्र खंड-छः क्रमांक-4 में विहित प्रक्रिया का अनुसरण करते हुए कार्रवाई की जायेगी । डाॅ. खाडे ने बताया कि जिनके परिजन उत्तराखंड में इस घटना के शिकार हुए है वे राहत शाखा  में या जनसेवा केंद्र में जानकारी दर्ज करा सकते हंै। साथ ही जनसेवा केंद्र के दूरभाष क्रमांक 07683-242242 पर भी संपर्क कर जानकारी दर्ज करा सकते हैं । उन्होंने बताया कि इस घटना में मृतकों की पहचान हेतु गांव-गांव से जानकारी एकत्र की जा रही है ।   

आज की औसत वर्षा

टीकमगढ़, 27 जून 2013 । अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले की औसत वर्षा 0.3 मि.मी. दर्ज की गयी है । प्राप्त जानकारी के अनुसार आज वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 0 मि.मी., बल्देवगढ़ में 0 मि.मी., जतारा में 0 मि.मी., पलेरा में 0 मि.मी., निवाड़ी में 0 मि.मी., पृथ्वीपुर में 0 तथा ओरछा में 2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है । इसी प्रकार एक जून 13 से आज तक जिले में 94.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है जिसमें वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 126 मि.मी., बल्देवगढ़ में 48 मि.मी., जतारा में 55 मि.मी., पलेरा में 122 मि.मी., निवाड़ी में 213.6 मि.मी., पृथ्वीपुर में 40 मि.मी. तथा ओरछा में 60 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं: