कांग्रेस सोशल मीडिया, शोध व संचार पर देगी ध्यान : प्रिया दत्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 28 जून 2013

कांग्रेस सोशल मीडिया, शोध व संचार पर देगी ध्यान : प्रिया दत्त

कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव व मीडिया विभाग की प्रभारी प्रिया दत्त ने यहां गुरुवार को कहा कि अब कांग्रेस को तीन स्तरों पर मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा। सोशल मीडिया, शोध और संचार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।यहां कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रिया ने कहा, "कांग्रेस का उद्देश्य जनहित में कार्य करना है न कि दिखावा करना। मैं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर यहां आई हूं।" प्रिया दत्त ने यहां कांग्रेस मीडिया विभाग के पदाधिकारियों की बैठक ली, जिसमें मीडिया मैनेजमेंट को मजबूत करने व सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस के विचारों को आम जन तक पहुंचाने के विषय पर चर्चा की गई। 

उन्होंने कहा कि अब तीन स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा। सोशल मीडिया, रिसर्च (शोध) व कम्युनिकेशन (संचार) पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के विचारों को जनता तक पहुंचाने और कांग्रेस को मजबूत करने के लिए जल्द ही कुछ प्रवक्ताओं की नियुक्ति भी की जाएगी।  प्रिया ने बताया कि इंटरनेट के माध्यम से देशभर के मीडिया सेंटरों को कांग्रेस कमेटी से जोड़ने पर काम किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के मीडिया सेंटर को भी दिल्ली से जोड़ा जाएगा। 

आम जनजीवन में सोशल मीडिया के बढ़ते महत्व को स्वीकार करते हुए प्रिया ने कहा कि सोशल मीडिया की पहुंच अब अंतिम व्यक्ति तक हो गई है, ऐसे में प्रचार के लिए सोशल मीडिया का महत्व भी बढ़ गया है। इसी वजह से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया में कांग्रेस को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दे रही है। सोशल मीडिया में कांग्रेस की कमजोरी को स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हाईटेक प्रचार पर ध्यान दिया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: