ऑस्कर के लिए नामित, जानी-मानी हॉलीवुड अभिनेत्री सलमा हयाक का कहना है कि मां बनने से पहले वह अपना अधिक से अधिक समय अपने पालतू पशुओं के साथ गुजारती थीं। वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, हयाक ने कहा, "मेरा एक पालतू चीता एयर कंडीशनर की चपेट में आ गया और मर गया। उस प्यारे से चीते के बच्चे से काफी लगाव हो गया था, और फिर छोड़कर चला गया। मेरा तीसरा पालतू कुत्ता, रैम्बो अभी छोटा बच्चा ही है। तीन वर्षो तक मैं अपने घर के अंदर उसके साथ खेली। वह भी मर गया। मैं बता नहीं सकती कि उसकी मौत कैसे हुई। उसका ख्याल आते ही मैंपरेशान हो जाती हूं।"
हायाक ने आगे कहा, "जब तक मुझे बच्चा नहीं हुआ था, मेरे पालतू पशु ही मेरी जिंदगी थे। मैं अपने बिस्तर में चार-चार कुत्तों को लेकर सोती थी..।" उल्लेखनीय है कि 46 वर्षीय सलमा हयाक और उनके पति फ्रांसवा हेनरी पिनॉ के पांच साल की एक बेटी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें