जाने-माने फिल्मकार प्रकाश झा की नई फिल्म ‘सत्याग्रह’ 30 अगस्त को रिलीज होगी। यूटीवी मोशन पिक्चर और प्रकाश झा ने ‘सत्याग्रह’ को 30 अगस्त को रिलीज किए जाने की घोषणा की है। प्रकाश झा ने कहा कि अगस्त माह में तीन बड़ी फिल्में एक के बाद एक रिलीज हो रही हैं। उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म को दो सप्ताह का समय मिलेगा क्योंकि इस दौरान कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है।
उल्लेखनीय है कि शाहरुख खान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ 08 अगस्त को, जबकि अक्षय कुमार की फिल्म ‘वंस अपोन ए टाइम इन मुंबई अगेन’ 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। पहले चर्चा थी कि ‘सत्याग्रह’ 23 अगस्त को रिलीज होने वाली है। ‘सत्याग्रह’ में अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, करीना कपूर, अर्जुन रामपाल, मनोज वाजपेयी और अमृता राव की मुख्य भूमिकाएं हैं।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें