दिल्ली में इमारतों के ऊंचाई में विस्तार के केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कमलनाथ के प्रयासों पर अपना विरोध दोहराते हुए मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि जब तक वह जिंदा हैं, ऊंची इमारतों का निर्माण नहीं होने देंगी।
मुख्यमंत्री ऊंची इमारतों के निर्माण का विरोध करती रहीं हैं और उनकी दलील है कि इससे शहर में मौजूदा संसाधनों तथा बुनियादी ढांचे पर अतिरिक्त दबाव पड़ेगा और पारिस्थितिकी पर भी गंभीर असर होगा।
उन्होंने औद्योगिक संगठन एसोचैम के एक कार्यक्रम में कहा कि मैं आपसे सहमत हूं कि दिल्ली में आखिरकार शायद ऊंची इमारतों की जरूरत पड़ेगी। लेकिन जब तक मैं जीवित हूं, ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।
इससे पहले समारोह में कई वक्ताओं ने शहर के लंबवत विस्तार की जरूरत बताई। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री दिल्ली में बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए इमारतों के ऊंचाई में विस्तार की जोरदार तरीके से वकालत करते रहे हैं। मौजूदा नियमों के अनुसार आवासीय क्षेत्रों में किसी इमारत की ऊंचाई 15 मीटर से ज्यादा नहीं हो सकती।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें