कलेक्टर ने जानी ग्राम टर्राकलां में योजनाअेां की हकीकत
- ग्रामीणों से रूबरू होकर, मिले लाभ के बारे में चर्चा
कलेंक्टर श्री ज्ञानेश्वर बी पाटील ने राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली कल्याणकारी एवं जनहितैषी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की हकीकत जिले के विकास खण्ड विजयपुर के ग्राम पंचायत टर्राकलां में पहुंचकर, जानी। साथ ही ग्रामीणों से रूवरू होकर, उनको विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत मिले लाभ के वारे में गत रात्रि में चर्चा की। इस दौरान ग्रामीण भ्रमण में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एचपी वर्मा, एडीएच श्री एके राजपूत, कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री सीएन मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी अधिकारी श्री अरविन्द सिंह, जिला महिला शसक्तीकरण अधिकारी श्री संजय अग्रवाल, डीडीए श्री एसके माहौर, सीएमएचओ श्री डाॅ. आरसी उदेयनिया, तहसीलदार श्री एसएल दौहरे, सीईओ जनपद श्री एचएस रघुबंशी, प्रभारी आपूर्ति अधिकारी श्री बृजराज सिंह जाट और जिला एवं विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे। कलेक्टर श्री ज्ञानेश्वर बी पाटील ने जिले की विजयपुर जनपद पंचायत के ग्राम टर्राकलां में आयोजित रात्रि ग्रामीण चैपाल में ग्रामीणों से चर्चा करते हुये कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से ग्राम विकास की दिशा में सीसी सडक, रपटा निर्माण, तलाईया गहरीकरण, मेड बंधान, शांतिधाम, क्रीडांगन, आंगनवाडी और विद्यालयों में अतिरिक्त कक्ष, निर्मल वाटिका का निर्माण कराया गया है। साथ ही पेयजल की दिशा में हैण्डपम्पों का खनन और नलजल योजनाऐं प्रदान की गई है। उन्होने कहा कि राजस्व विभाग के माध्यम से ग्रामीणों को खसरा खतोनी की नकल अभियान चलाकर, निःशुल्क उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा ऋण पुस्तिकाऐं और पात्र हितग्राहियों को अन्त्योदय और बीपीएल के राशनकार्ड उपलब्ध कराये गये है।
इसी प्रकार ग्रामीणों से छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराये जा रहे मध्यान्ह भोजन की जानकारी दी। साथ ही आंगनवाडी के माध्यम से पोषण अहार और ग्रेड सुधार की जानकारी प्राप्त की। उन्होने अन्त्योदय कार्ड 35 किलो गेहू और नीले कार्ड पर 20 किलो गेंहू के अलावा गरीवों को 01 रूपये किलो गेंहू और नमक प्राप्त होने की जानकारी ली। तब ग्रामीणों ने बताया कि हमें सभी सुविधाऐं प्राप्त हो रही है। उन्होने कहा कि गर्भवती महिलाओ को अस्पताल में ले जाने के लिए 108 नम्बर एम्बूलेंस की सुविधा दी गई है। साथ ही निःशुल्क दवाईयां और जांच कराने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होने कहा कि काॅल सेंटर के दूरभाष क्रमांक 07530-220153 पर भी जननी एक्सप्रेस प्रसव के लिए बुलाई जा सकती है। उन्होने कहा कि इस गाव के 178 हितग्राहियों केा पेंशन दी जा रही है। विधवा महिलाओं को 01 अप्रैल से 200 रूपये के स्थान पर 300 रूपये पेंशन देने का प्रावधान किया गया है। साथ ही अनाथ बच्चों की बढाई और भरण पोषण की सुविधा दी जा रही है। उन्होने ग्राम पंचायत द्वारा ई मस्टर की जानकारी ली। तब सचिव ने बताया कि 74 ई मस्टर जारी किये गये है। कलेक्टर ने कहा कि इस गांव की 06 आदिवासी महिलाओं की नशबंदी की गई है। जिसका भुगतान बीएमओ वीरपुर के माध्यम से कराया जावेगा। साथ ही बीपी स्टीमेड आदि उपलब्ध कराने की जांच कराई जावेगी। साथ ही सीएमएचओ और बीएमओ से मैदानी अमला को पाबंद करने के लिए सिस्टम केा सुधारने की व्यवस्था की जावेगी। इसी प्रकार तहसीलदार वीरपुर के माध्यम से पटवारी केा ई बस्ता उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जावेगी। कलेक्टर ने राजस्व अमले को निर्देश दिये कि जिन आदिवासी किसानों को केसीसी उपलब्ध कराई गई है। उसका इंद्रांज खसरा के काॅलम नम्बर 12 में किया जावेगा। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत टर्राकलां के पास करीवन 15 लाख रूपये की राशि ग्राम विकास के लिए उपलब्ध है।
इस राशि से इस पंचायत में ग्राम विकास के और कार्य कराये जा सकते है। उन्होेने कहा कि ऐसे प्राथमिक और माध्यम विद्यालय जो शिक्षक विहीन है। उनमें शिक्षकेा की व्यवस्था कराने के प्रयास जारी है। इसी प्रकार सरपंच श्री संतकुमार सिंह सिकरवार एवं सचिव श्यामसुंदर रावत केा समन्वय से पंचायत क्षेत्र में काम कराने के निर्देश दिये। उन्होने ग्रामीण रामकुमार आदिवासी पुत्र श्री रतनलाल आदिवासी को राशनकार्ड उपलब्ध कराने के आदेश सचिव ग्राम पंचायत केा दिये। कलेक्टर श्री ज्ञानेश्वार बी पाटील ने ग्राम टर्राकलां में रात्रि में लगाई चैपाल के दौरान ग्रामीणों की शिकायत पर से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उपयंत्री श्री बीआर यादव, और मैकेनिक श्री कुल्दीप बंसल को हैण्डपम्पों के संधारण में अनियमितता बरतने पर नोटिस जारी करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। साथ ही पंचायत के विकास कार्यो में उपयंत्री श्री एमडी किरार को कारण बताओं नोटिस देने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री ज्ञानेश्वार बी पाटील के नेतृत्व में जिले की जनपद पंचायत विजयपुर के ग्राम टर्राकलां में आयोजित ग्रामीण चैपाल में प्रदेश के मुख्य सचिव द्वारा जारी किये गये निर्देशों के अंतर्गत महिलाओं पर अत्याचार नहंी करने की ग्रामीणों केा शपथ दिलाई।
मुख्यमंत्री ग्रामीण सडक योजना के स्वीकृत कार्यो को समय पर पूरा करावें- कमिश्नर
- संभाग, जिला और विकास खण्ड स्तर के अधिकारियों की बैठक में निर्देश
चम्बल संभाग के कमिश्नर श्री शिवानन्द दुबे ने कहा है कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाअेां का क्रियान्वयन समय सीमा में किया जावें। साथ ही चालू वित्तीय वर्ष 2013-14 के अंतर्गत विभिन्न विभागेां के स्वीकृत लक्ष्यों के अनुरूप कार्यों को पूरा कराने की पहल की जावे। जिसके तहत मुख्यमंत्री ग्राम सडक येाजना के स्वीकृत सभी कार्यो को समय पर पूरा कराया जावे। वे आज कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभाकक्ष में आयोजित संभाग, जिला और विकास खण्ड स्तर के अधिकारियेां की बैठक में उनकेा दिशा निर्देश दे रहे थें। बैठक में कलेक्टर श्री ज्ञानेश्वर बी पाटील, पुलिस अधीक्षक श्री अजीत कुमार, जिला पंचायत के सीईओ श्री एचपी वर्मा, अपर कलेक्टर श्री जेसी बोरासी, वनमण्डाधिकारी श्योपुर श्री आरएस अलावा एवं कूनों श्री आरके मिश्रा, उपायुक्त विकास श्री भगवान सिंह जाटव, जेडी शिक्षा श्री अहिरवार, स्वास्थ्य श्री ओझा, महिला एवं बाल विकास श्रीमती सीमा शर्मा, उद्योग श्री दुबे, अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कंपनी श्री एसएल नरेला, एसडीएम श्योपुर श्री एमके तेजस्वी, कराहल श्री एचसी कोरकू और विभिन्न विभागों के जिला, नगरीय निकाय और विकास खण्ड स्तर के अधिकारी उपस्थित थें। चम्बल संभाग के कमिश्नर श्री शिवानन्द दुबे ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सडक योजना के अंतर्गत 15 सडकेा का निर्माण पूरा कराने की पहल की गई है। जिसके अंतर्गत पुल पुलियाओं का निर्माण कार्य आगामी माह तक पूरा कराया जावे। उन्होने कहा कि बीआरजीएफ येाजना और मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना के अंतर्गत वन क्षेत्र में तीन कार्यो केा कराने की स्वीकृति दी गई है। जिनको समय पर ईआरईएस पूरा कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि ई पंचायत के तहत 14 कार्य प्रगति पर चल रहे है। जिनकेा भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराने की पहल की जावे। उन्होने कहा कि जिन जनपद पंचायतों के द्वारा मनरेगा के अंतर्गत डाटाइंट्री का काम पूरा नहीं किया है। उसे तीन दिवस में पूराया जावे। साथ ही किये गये कार्य का वैरीफिकेशन कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जावे।
आयुक्त श्री दुबे ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार येाजना के अंतर्गत श्योपुर जिले को 470 का लक्ष्य दिया गया है। जिनमें से 443 हितग्राहियों के प्रकरणों में टास्कफोर्स समिति ने अनुसंशा की है। इस अनुसंशा के उपरांत 224 केस बैंको केा भेजे जाकर, 93 आवेदनों में ऋण उपलब्ध कराया गया है। जिसे बढाया जाकर शतप्रतिशत लक्ष्यपूर्ति सुनिश्चित की जावे। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री अधोसंरचना के अंतर्गत नगरी क्षेत्रों में स्वीकृत सभी कार्य एक सप्ताह में पूरे कराये जावे। साथ ही विजयपुर सीएमओ श्री प्रदीप शर्मा द्वारा कार्य में रूची नहीं लेने पर प्रस्थाव निलंबन के लिए संभागायुक्त को भेजा जावे। उन्होने कहा कि नगरीय क्षेत्र में अबैध काॅलोनियों का सर्वे राजस्व नगरीय निकाय के अधिकारियों द्वारा किया गया है। जिसके अंतर्गत एसडीएम और सीएमओ नगर पालिका कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य के अंतर्गत सैक्सरेसों के तहत एक हजार लडकेा पर 901 लडकियां के रेसों प्राप्त है। जिसे बढाने के लिए पीएनडीटी की बैठक आयोजित की जावे। साथ ही कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए सोनोग्राफी सेंटरों की जांच की जावें। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में एसडीएम और तहसीलदार कोटवारों के माध्यम से कन्या भ्रूण हत्या के संबंध में जानकारी प्राप्त कर, वैद्यानिका कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में मोसमी बीमारियों कीे रोकथाम के लिए उपाय सुनिश्चित किये जावे। साथ ही मलेरिया उन्मूलन की दिशा में अभियान को तेज गति से चलाया जावे। साथ ही सेमोफोस दवाई का छिडकाव दिया जावे और मलेरिया की जांच के सिलाइड बनाई जाकर, उपचार की व्यवस्था की जावे। उन्होने कहा कि पेाषण पुनर्वास केन्द्रों में स्टेंथ के अनुसार बच्चों का उपचार किया जावे। उन्होने कहा कि सोयावीन फसल के लिए खाद बीज की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। साथ ही रीजनफैरों पद्धति को अपनाया जावे। उन्होने कहा कि सडको के पेचवर्क ढलाई का काम शीघ्र पूरा किया जावे। उन्होने कहा कि भू अर्जन के प्रकरणों के तेजी लाई जाकर, विस्थापको केा सुविधाऐं दी जावे। कलेक्टर श्री ज्ञानेश्वर बी पाटील ने श्योपुर जिले के विकास की दिशा में किये जा रहे प्रयासों से अवगत कराते हुये शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं के क्रियान्वयन के वारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही बिन्दुवार प्रगति से अवगत कराया।
शासकीय भवनों पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें- कमिश्नर
- राजस्व अभियान एवं कार्यो की समीक्षा बैठक संपन्न
चम्बल संभाग के कमिश्नर श्री शिवानन्द दुबे ने कहा है कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप राजस्व विभाग के अंतर्गत किसानों को खसरा खतौनी की नकल सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर प्रदान की जाकर, शासकीय भवनों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जावे। इस कार्यवाही में किसी भी प्रकार की ढलाई वरदास्त नहीं की जावेगी। वे आज कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अभियान एवं कार्यो की समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियेां को दिशा निर्देश दे रहे थें। बैठक में कलेक्टर श्री ज्ञानेश्वर बी पाटील, पुलिस अधीक्षक श्री अजीत कुमार, जिला पंचायत के सीईओ श्री एचपी वर्मा, अपर कलेक्टर श्री जेसी बोरासी, वनमण्डाधिकारी श्योपुर श्री आरएस अलावा एवं कूनों श्री आरके मिश्रा, उपायुक्त विकास श्री भगवान सिंह जाटव, एसडीएम श्योपुर श्री एमके तेजस्वी, कराहल श्री एचसी कोरकू, जिले के संबंधित विभागीय अधिकारी, तहसीलदार, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थें। चम्बल संभाग के कमिश्नर श्री शिवानन्द दुबे ने कहा कि शासकीय भवन, आंगनवाडी केन्द्र, स्कूल और पंचायत भवनों के अलावा अन्य विभागों के सरकारी भवनों पर अतिक्रमण की दिशा में तहसीलदार सर्वे करावे। साथ ही किसी भी भवन के परिसर में अवैद्य रूप से फसलों की वोनी नहीं होना चाहिए। उन्होने कहा कि वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत शेष प्रकरणों का विकास खण्ड स्तरीय समिति से निराकरण किया जाकर, जिला स्तरीय समिति में पेंडिंग केसेां का निराकरण किया जाकर, वन वासियों को हक प्रकरण पत्र प्रदान किये जावे। उन्होने कहा कि नामांतरण, बटवारा के प्रकरण अभियान चलाकर, निराकृत किये जावे। साथ ही वाढ की संभावना वाले गावों को चिन्हित किया जाकर, आवश्यक उपाय सुनिश्चित किये जावे। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा येाजना के अंतर्गत प्रत्येक माह की 7 तारीक को अन्न दिवस मनाया जावे। साथ ही ग्रामीणों की सुविधा के अनुरूप हाट बाजार में भी 5 से 10 तारीक तक गरीवों को खाद्यान्न वितरण करने की व्यवस्था एसडीएम सुनिश्चित करावे। उन्होने कहा कि राजस्व अभिलेखागार के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की तैयारियां पूर्ण की जाकर, विधानसभा निर्वाचन के लिए बनाये गये नोडल अधिकारी से समय सीमा में कार्यवाही की जाकर, स्वीप प्लान की बैठक में प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जावे। उन्होने कहा कि विधानसभा क्षेंत्र श्योपुर के अंतर्गत 71 प्रतिशत और विजयपुर के क्षेत्र 69 प्रतिशत मतदान विगत निर्वाचन में हुआ था। जिसे बढाने के प्रयास किये जावे। साथ ही पोलिंग बूथों का बैरीफिकेशन किया जावे। कलेक्टर श्री ज्ञानेश्वर बी पाटील ने इस अवसर पर राजस्व और विकास विभागों के माध्यम से किये जा रहे कार्यो की प्रगति से अवगत कराते हुये आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियां, वन वासियों को भू अधिकार पत्र के अंतर्गत एकल और सामूहिक दावों के प्रकरणो ंकी विस्तार से जानकारी दी। साथ ही राजस्व अभियान के वारे में अबगत कराया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें