पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर ( 28 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 28 जून 2013

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर ( 28 जून)

घट रहा नदियों का जल स्तर-बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में सतत निगरानी, कलेक्टर ने बचाव कार्य में सहयोग की आमजनता से की अपील

पन्ना 28 जून 13/जिले में लगातार वर्षा के कारण नदियों के जल स्तर में तेजी से वृद्धि हुई लेकिन गत 12 घन्टांे में वर्षा का जोर कम होने के कारण जल स्तर घट रहा है। दमोह जिले में लगातार वर्षा के कारण व्यारमा नदी का जल स्तर बढ़ा हुआ है इसके कारण रैपुरा क्षेत्र तथा सुनवानी आसपास 12 गांव बाढ़ से प्रभावित है। बाढ़ की आशंका के कारण तीन गांव चंगेरी, टपरियन, तथा सिहारन से 750 लोगों को सुरक्षित स्थानांेे में पहुचाया गया है इन्हें ग्राम मड़वा तथा मनकी में शालाभवनांे एवं ग्राम पंचायत भवन में शिविर बना कर ठहरने की व्यवस्था की गई है। अनके लिए भोजन, पेयजल, प्रकाश तथा उपचार की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर धनन्जय सिंह भदोरिया तथा पुलिस अधीक्षक विनीत खन्ना ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। सुनवानी में नाव, तेराक दल, होमगार्ड जवान तथा उपचार दल तैनात किया गया है। एस.डी.एम. पवई अशोक ओहरी, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी.एल पटेल सहित खण्ड स्तर के अधिकारी सुनवानी सिमरिया तथा बाढ़ प्रभावित गंाव में तैनात है। तहसीलदार रैपुरा, तहसीलदार पवई तथा तहसीलदार सिमरिया द्वारा बाढ़ बचाव के लिए किये गये प्राबंधों का समन्वय किया जा रहा है। इन क्षेत्र में संबंधित थाना प्रभारी भी सुरक्षा बल के साथ लगातार गांव में तैनात है। वर्षा न होने के कारण केन नदी का जल स्तर तेजी से घट रहा है इसके कारण व्यारमा नदी तथा मिढ़ासन नदी के जल स्तर में भी कमी आई है। अब तक जिले में बाढ़ से किसी तरह की जन धन की हानि नही हुई है। 

बाढ नियंत्रण के संबंध में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए कलेक्टर धनंजय सिंह ेभदौरिया ने बताया कि तेज वर्षा के बाद पूरे क्षेत्र में नदियों के जल स्तर पर सतत निगरानी की जा रही है। बाढ की आंशका वाले गांव से आमजनता को सुरक्षित राहत शिविरों में पहुंचाया गया है। उन्होंने आमजनता से अपील करते हुए कहा है कि आपदा प्रबंधन में प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों में आमजन सहयोग करें। बाढ की गंभीरता को देखते हुए लोगों को उनके घरों से सुरक्षित शिविरों में पहंुंचाया गया है। नदियों का जल स्तर कम होेते ही वापस सभी को उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्राम सांटाबुद्ध सिंह, कोनी, कोलकरहिया, छोटी सुनवानी, बिजवार, भजिया, मझरा टपरियन, सिमरीकला, चंगेरी तथा सिहारन में बाढ का असर है। शिविर में उपचार सहित सभी प्रबंध किए गए हैं। बाढ की आंशका वाले गांव में पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी लगातार नजर रखे हुए हैं। किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

बिना अनुमति मुख्यालय छोडने पर प्रतिबंध

पन्ना 28 जून 13/आगामी 8 जुलाई से विधान सभा का पावस सत्र आरंभ हो रहा है। कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया ने इस संबंध मंे कार्यालय प्रमुखों को निर्देश देते हुए कहा है कि विधान सभा सत्र को ध्यान में रखते हुए कोई भी अधिकारी और कर्मचारी बिना अनुमति मुख्यालय नही छोडेगा। लिखित अनुमति के बाद ही अवकाश पर जाएं तथा मुख्यालय छोडें। विधान सभा प्रश्नों का उत्तर देने के लिए कार्यालय में उचित व्यवस्था करें। अवकाश के दिनों में भी प्रश्न प्राप्त करने के लिए कार्यालय में कर्मचारी तैनात रखें। कार्यालय प्रमुख प्रति दिन विधान सभा प्रश्नों के उत्तर भेजने की समीक्षा करें। विधान सभा प्रश्नों के उत्तर की एक प्रति कलेक्ट्रेट कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं।

सभी कर्मचारी शामिल कराए मतदाता सूची में नाम

पन्ना 28 जून 13/आगामी विधान सभा चुनाव में प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी को मताधिकार का अवसर देने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि जिले में कार्यरत सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के निर्देश दिए गए हैं। निर्वाचन कार्य के लिए कार्यालय प्रमुखों से मांगी गई अधिकारियों तथा कर्मचारियों की सूची में भी उनके मतदाता क्रमांक का उल्लेख करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि अभी भी किसी अधिकारी, कर्मचारी का नाम मतदाता सूची में शामिल नही है तो वह तत्काल प्रपत्र-6 में आवेदन देकर तीन दिवस में अपना नाम शामिल करा सकता है। मतदाता सूची में नाम शामिल न होने पर मताधिकार से वंचित होना पडेगा। सूची में नाम शामिल करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय, मतदाता सुविधा केन्द्र अथवा तहसील कार्यालय में तत्काल आवेदन करें। सभी कार्यालय प्रमुख अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के नाम सूची में शामिल कराकर उनके मतदाता क्रमांक की सूचना एक सप्ताह में जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करें। 

कृषि राज्यमंत्री ने बाढ राहत की ली जानकारी, राज्यमंत्री की पहल पर मिली उपचार सहायता 
 
पन्ना 28 जून 13/जिले में 26 तथा 27 जून को भारी वर्षा के कारण ब्यारमा नदी में बाढ की स्थिति उत्पन्न हो गई। इससे रैपुरा, सुनवानी तथा सिमरिया के 14 गांव प्रभावित हो हरे हैं। बाढ की आशंका के कारण तीन गांव खाली कराए गए हैं। बाढ की सूचना मिलते ही राज्यमंत्री कृषि, लोक सेवा प्रबंधन, खेल एवं पर्यटन श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह तत्काल बाढ प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना हुए। सागर से दमोह पहुंचकर उन्होंने पवई के लिए प्रस्थान किया। अधिक वर्षा तथा आवागमन अवरूद्ध होने के कारण वे वर्षा प्रभावित क्षेत्र में नही पहंुच सके। उन्होंने कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया तथा पुलिस अधीक्षक विनीत खन्ना से बाढ राहत के लिए किए जा रहे प्रबंधों की जानकारी ली। उन्होंने कहा है कि राहत शिविरों में उपचार, भोजन, पेयजल तथा प्रकाश की उचित व्यवस्था करें। उपचार में किसी तरह की कमी न हो इसे ध्यान में रखते हुए जिला अस्पताल से उपचार दल सिमरिया, सुनवानी तथा हरदुआ खमरिया में तैनात करें। उन्होंने बताया कि बाढ प्रभावित सिन्हार गांव की निवासी हल्की बाई पति हरी सिंह गौड को उपचार सहायता देने का संदेश मिला था। इस संबंध में तत्काल एसडीएम पवई को निर्देशित किया गया। पीडिता हल्की बाई को गांव से ले जाकर हरदुआ पटेल स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां उसने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा दोनों को पूरी उपचार सहायता दी गई। बच्चे का तत्काल टीकाकरण कराया गया। अब वह पूरी तरह से स्वस्थ है। 

कृषि राज्यमंत्री ने दी सहायता राशि
 

पन्ना 28 जून 13/राज्यमंत्री कृषि, लोक सेवा प्रबंधन, खेल एवं पर्यटन श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने स्वैच्छानुदान मद से पीडितों को उपचार के लिए सहायता राशि मंजूर की है। जारी आदेश के अनुसार भागीरथ चैरसिया मोहन्द्रा, लवकुश चैरसिया मोहन्द्रा, गुलाब सिंह धरमपुरा, प्रदीप कुमार चैबे बिसानी, रमेश यादव बिसानी, घसीटा साहू शाहनगर, हरचरण प्रजापति चैपरा, अंकिता पन्ना, अमृतलाल खंगार पिपरियाकला, श्रीमती गोरी बाई चादनपुर, रामस्वरूप जूही, तथा बीरन लोधी थरका को 3-3 हजार रूपये की सहायता राशि मंजूर की गई है।   

पन्ना के 23 युवा खिलाडी भोपाल में ले रहे प्रशिक्षण, राज्यमंत्री की पहल पर युवाओं को मिला खेल प्रशिक्षण का अवसर 
 
पन्ना 28 जून 13/जिले की खेल प्रतिभाओं को आगे बढने का अवसर देने के लिए राज्यमंत्री कृषि, लोक सेवा प्रबंधन, खेल एवं पर्यटन श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने विशेष पहल की है। उनके प्रयासों से आयोजित पवई लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के 23 प्रतिभाशाली खिलाडियों को भोपाल में खेल एवं युवक कल्याण विभाग की प्रशिक्षण अकादमी में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण 25 जून से 5 जुलाई तक दिया जाएगा। इसमें खिलाडियों को खेल के विभिन्न तकनीकी पक्षों की जानकारी विशेषज्ञ खेल प्रशिक्षिकों द्वारा दी जा रही है। इस खेल प्रशिक्षण में जिले के 23 प्रतिभाशाली खिलाडी शामिल है। इनमें मदन द्विवेदी सुनवानीकला, राजा सिंह परिहार पडरिया, धीरज प्रयासी खमरिया शाहनगर, रवि कुमार द्विवेदी सुनवानीकला, मनीष द्विवेदी बिसानी, अमित श्रीवास्तव शाहनगर तथा सुदीप दास पुरैना शामिल हैं। प्रशिक्षण का अवसर अजय जैन शाहनगर, अरविन्द प्रताप लुधनी, विकास जैन महेबा बोरी, प्रीतम नामदेव बोरी, नारायण सिंह खमरिया, गिन्नी राजा बिजावर, माखन सेन बुधरोड तथा निलेश प्रधान खमरिया को भी प्राप्त हो रहा है। प्रशिक्षण में जितेन्द्र बुन्देला सिमरिया गुलाब सिंह, उदय पाल सिंह पडरिया, दीपेन्द्र सिंह परमार पवई, नागेन्द्र गौतम लुधनी, रंजीत सिंह कैंथी, आयुष गुप्ता सिमरिया, राजाराम सिमरिया तथा राकेश आदिवासी बडागांव रैपुरा भी शामिल हैं। प्रशिक्षण से इन सभी को अपना खेल निखारकर आगे बढने का अवसर मिलेगा। 

जिले में अब तक 254.6 मि.मी. वर्षा दर्ज

पन्ना 28 जून 13/जिले मेें एक जून से अब तक 254.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस संबंध में अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि तहसील पन्ना में 296 मि.मी., गुनौर में 191 मि.मी., पवई में 191 मि.मी., शाहनगर में 272.6 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 322.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि मेें जिले में 46.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिसमें तहसील पन्ना में 11.0 मि.मी., गुनौर में 3.0 मि.मी., पवई में 49.4 मि.मी., शाहनगर में 108.4 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 60.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। गत वर्षा की तुलना में अब तक लगभग 6 गुना वर्षा हो चुकी है। जिले में 28 जून को 24.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। सर्वाधिक 47.4 मि.मी. औसत वर्षा शाहनगर तहसील में दर्ज की गई। 

राज्यमंत्री आज आएंगे पन्ना

पन्ना 28 जून 13/राज्यमंत्री कृषि, लोक सेवा प्रबंधन, खेल तथा पर्यटन श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह एक दिवसीय प्रवास पर पन्ना आएंगे। श्री सिंह 28 जून को भोपाल से रात 10 बजे रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन से प्रस्थान कर 29 जून को प्रातः 4.45 बजे कटनी पहुंचेंगे। कटनी में अल्प विश्राम के बाद वे कार द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 8 बजे इटौरी पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। 

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

पन्ना 28 जून 13/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने स्वैच्छानुदान मद से उपचार सहायता मंजूर की है। उन्होंने श्रीमती नीलिमा खरे निवासी पन्ना को उपचार के लिए 50 हजार रूपये की सहायता मंजूर की है। यह भोपाल मेमोरियल हास्पिटल रायसेन बायपास रोड भोपाल को जारी कर दी गई है।                                             

कोई टिप्पणी नहीं: