गरीब बच्चों को नि:शुल्क भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने के लिए चर्चित संस्थान सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने 'भाग मिल्खा भाग' फिल्म को पूरे देश में मनोरंजन कर से मुक्त करने की मांग की है। आनंद का मानना है कि यह महज एक फिल्म नहीं, बल्कि एक प्रेरणा है। संघर्ष से सफलता तक की एक ऐसी कहानी है जो युवा पीढ़ी को काफी प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि सुपर 30 परिसर में भी देश के सबसे सफलतम धावकों में शुमार मिल्खा की कहानी प्रतिभागियों को प्रेरित करती है।
उन्होंने कहा कि मिल्खा के जीवन में इतनी कठिनाइयां थी कि कोई व्यक्ति जी ना सके, लेकिन इस विषम परिस्थितियों में मिल्खा ने शीर्ष को चूमा। मिल्खा के जीवन को बेहद प्रेरणादायक बताते हुए आनंद ने कहा कि सभी को आज मिल्खा के जीवनी से अवगत होना चाहिए। फिल्म निर्माता राकेश ओमप्रकाश मेहरा के बैनर तले बनी फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में मिल्खा सिंह के जीवन का सजीव चित्रण किया गया है। अभिनेता फरहान अख्तर ने दमदार अभिनय से इसे और जीवंत कर दिया है। आनंद का मानना है कि फिल्म के कर मुक्त होने से अधिक से अधिक लोग इस फिल्म को देख सकेंगे और इससे प्रेरणा लेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें