दिल्ली विश्वविद्यालय के चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार से हो रही है और इस बीच विश्वविद्यालय ने सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए भी आठवीं कटऑफ सूची जारी करने की घोषणा की है। विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार अलका शर्मा ने कहा, "विश्वविद्यालय द्वारा आरक्षित श्रेणी में अत्यधिक सीटों के रिक्त पाए जाने पर आठवीं सूची जारी की जा रही है और सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए भी सीट उपलब्ध होंगी। 31 जुलाई के बाद होने वाले नामांकन को हालांकि स्वीकार नहीं किया जाएगा।" सातवीं कटऑफ सूची की तरह 16 कॉलेजों में सामान्य श्रेणी में वाणिज्य विषय की सीटें रिक्त हैं। इन 16 कॉलेजों में हिंदू, किरोड़ी मल और मोती लाल नेहरू कालेज शामिल हैं। छात्रों के बीच सबसे मुख्य विषय अर्थशास्त्र में भी 11 कॉलेजों में सीटें रिक्त हैं।
दिल्ली कालेज ऑफ आर्ट्स और कॉमर्स ने पांचवीं सूची के बाद प्रवेश प्रक्रिया बंद कर देने के बाद भी अर्थशास्त्र के लिए आठवीं सूची जारी की है। कटऑफ अभी भी 92 फीसदी है। सिर्फ वाणिज्य और अर्थशास्त्र ही नहीं बल्कि अंग्रेजी, इतिहास, दर्शनशास्त्र, समाजशास्त्र और संस्कृत में भी सीटें रिक्त हैं। गार्गी, इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वुमन, कमला नेहरू कालेज और हिंदू में भी इन विषयों की सीट रिक्त हैं।
भाष्कराचार्य कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंसेज में कम्प्यूटर विज्ञान में बीटेक पाठ्यक्रम के लिए 99 फीसदी का कटऑफ रखा गया था लेकिन वहां भी सीटें रिक्त हैं। हंसराज कॉलेज और किरोड़ी मल में जंतु विज्ञान और गणित के छोड़कर विज्ञान की सभी सीटें भर गई हैं। विश्वविद्यालय ने इस साल के अकादमिक सत्र से चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम शुरू किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें