राम विलास पासवान के पुत्र चिराग बने लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 24 जुलाई 2013

राम विलास पासवान के पुत्र चिराग बने लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष.


लोजपा प्रमुख राम विलास पासवान ने अपने पुत्र चिराग को पार्टी संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया है। पासवान ने आज इसकी घोषणा की। लोजपा प्रमुख ने कहा कि उन्हें पार्टी नेताओं और कैडरों की भारी मांग के सामने झुकना पड़ा। उन्होंने उम्मीद जतायी कि अभिनय से राजनीति में आए चिराग को पेश किए जाने से युवा मतदाता पार्टी की ओर आकर्षित हो सकेंगे।

उन्होंने कहा कि संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष का पद काफी महत्वपूर्ण है और चिराग लोजपा के स्टार प्रचारक के रूप में बड़ी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्यों में चुनाव समितियां गठित करने में भी उनकी भूमिका अहम होगी।

पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए चिराग ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है, उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे और बिहार में संगठन को मजबूत बनाएंगे। जब उनसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी और भाजपा के वरुण गांधी के बीच तुलना करने को कहा गया तो उन्होंने इस सवाल को टाल दिया और कहा कि अगर दोनों अच्छा काम कर रहे हैं तो तुलना क्यों की जाए।

कोई टिप्पणी नहीं: