दो विधायकों पर प्रधानाध्यापक ने कराई प्राथमिकी दर्ज. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 23 जुलाई 2013

दो विधायकों पर प्रधानाध्यापक ने कराई प्राथमिकी दर्ज.

बिहार में गया जिले के बाराचट्टी थाना में सोमवार देर शाम र्दुव्‍यवहार और सरकारी कामकाज में बाधा डालने के मामले में दो विधायकों समेत कुछ लोगों पर मध्य विद्यालय कठौतिया के प्रधानाचार्य ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। 

पुलिस सूत्रों ने प्राथमिकी की पुष्टि करते हुए आज बताया कि भाजपा के गया शहर के विधायक डां० प्रेम कुमार और बोध गया के विधायक श्याम देव पासवान के अलावा भाजपा के कुछ नेताओं के खिलाफ र्दुव्‍यवहार का एक मामला दर्ज कराया गया है। दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि विधायकों ने अपने समर्थकों के साथ विद्यालय में प्रवेश कर सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाया और शिक्षकों के साथ र्दुव्‍यवहार किया है। 

गौरतलब है कि 19 जुलाई की शाम बाराचट्टी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मध्य विद्यालय कठोतिया के नौ बच्चे भर्ती हुए थे। जिसमें कहा गया था कि मध्याह्न् भोजन के खाने से स्कूल के नौ बच्चे बीमार हुए हैं। इस मामले को गया के जिलाधिकारी बालामुरुगन डी ने बताया कि यह कुछ लोगों की साजिश थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद दोनों विधायकों ने अपने कुछ समर्थकों के साथ विद्यालय और अस्पताल का दौरा किया था।

कोई टिप्पणी नहीं: