बिहार के सारण जिले की एक अदालत में 16 जुलाई को एक सरकारी विद्यालय में मध्याह्न् भोजन खाने के कारण 23 बच्चों की मौत के मामले में राज्य के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री सहित छह को आरोपी बनाए जाने को लेकर एक परिवाद पत्र दायर किया गया है। छपरा व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में अधिवक्ता शशिरंजन पाठक ने सोमवार को एक परिवाद पत्र दायर कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री पी़ क़े शाही, सारण के जिलाधिकारी अभिजीत कुमार सिन्हा, सारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित छह को इस मामले में आरोपी बनाए जाने की मांग की है।
उन्होंने परिवाद पत्र में कहा है कि 23 बच्चों की मौत के लिए ये लोग भी उतने ही जिम्मेवार हैं जितनी संबंधित विद्यालय की प्रधानाध्यापिका हैं। न्यायालय ने सुनवाई के बाद मशरख थाना में दर्ज इस मामले के अनुसंधानकर्ता को थाना में दर्ज प्राथमिकी के साथ-साथ इस परिवाद पत्र को जोड़कर मामले की जांच करने का आदेश दिया है। उल्लेखनीय है कि धर्मसती गंडामन गांव के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में मध्याह्न् भोजन खाने के बाद 23 बच्चों की मौत हो गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें