नेविगेशन सैटेलाइट पीएसएलवी सी 22 सफलता पूर्वक प्रक्षेपित. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 2 जुलाई 2013

नेविगेशन सैटेलाइट पीएसएलवी सी 22 सफलता पूर्वक प्रक्षेपित.

अंतरिक्ष के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए भारत ने अपना पहला समर्पित नौवहन उपग्रह प्रक्षेपित किया। यह उपग्रह सोमवार देर रात यहां सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पोलर सैटेलाइट लॉंच व्हीकल से प्रक्षेपित किया गया। पीएसएलवी-सी22 ने प्रक्षेपण के करीब 20 मिनट बाद उपग्रह आईआरएनएसएस-1ए को उसकी कक्षा में स्थापित कर दिया।

इसरो ने कहा कि 1425 किलोग्राम वजनी आईआरएनएसएस-1ए इंडियन रीजनल नेवीगेशन सेटेलाइट सिस्टम (आईआरएनएसएस) का पहला उपग्रह है। इस उपग्रह का जीवन दस साल का होगा। यह उपग्रह संबंधित पक्षों को सटीक स्थतिक सूचनाएं उपलब्ध कराएगा तथा अपनी सीमा से 1500 किलोमीटर की दूरी तक के क्षेत्र संबंधी आंकड़ें देगा। 

आईआरएनएसएस-1ए दो तरह के पेलोड्स लेकर गया है। नेवीगेशन और रेंजिंग पेलोड्स को प्रक्षेपण के 20 मिनट बाद अंतरिक्ष में छोड़ा गया। श्रीहरिकोटा से मध्यरात्रि में हुए इस प्रक्षेपण के बारे में इसरो के सूत्रों ने बताया कि प्रत्येक प्रक्षेपण का समय कक्षीय मापदंड और झुकाव को ध्यान में रखकर तय किया गया था। 

कोई टिप्पणी नहीं: