जेनिफर लोपेज ने दी तुर्कमेनिस्तान कार्यक्रम पर सफाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 1 जुलाई 2013

जेनिफर लोपेज ने दी तुर्कमेनिस्तान कार्यक्रम पर सफाई


गायिका जेनिफर लोपेज को तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति गुरबांगुली बर्दीमुहमेदो के जन्मदिन समारोह में गाना गाने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। वेबसाइट 'ईऑनलाइन डॉट कॉम' के अनुसार, लोपेज ने शनिवार को 56 वर्षीय तुर्कमेनिस्तानी राष्ट्रपति के लिए 'हैपी बर्थडे' गीत गाया। बर्दीमुहमेदो का मानवाधिकार उल्लंघन के लिए दमनकारी रिकार्ड रहा है। गैर लाभकारी संस्था ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन ने लोपेज की इस प्रस्तुति की आलोचना की है।


लोपेज की ओर से दिए गए एक बयान के मुताबिक, उनकी प्रस्तुति चाइना नेशनल पेट्रोलियम कार्पोरेशन द्वारा प्रायोजित संगीत कार्यक्रम का हिस्सा थी, जो तुर्कमेनिस्तान में उनके स्थानीय कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित किया गया था। यह समारोह सरकार ने प्रयोजित नहीं किया था और न ही किसी राजनीतिक पार्टी से इसका लेना-देना था। बयान में कहा गया कि कार्यक्रम लोपेज के प्रतिनिधियों द्वारा तय किया था। यदि मानवाधिकार उल्लंघन से संबंधित किसी तरह की जानकारी उनके पास होती तो वह कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेतीं।

कोई टिप्पणी नहीं: