गायिका जेनिफर लोपेज को तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति गुरबांगुली बर्दीमुहमेदो के जन्मदिन समारोह में गाना गाने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। वेबसाइट 'ईऑनलाइन डॉट कॉम' के अनुसार, लोपेज ने शनिवार को 56 वर्षीय तुर्कमेनिस्तानी राष्ट्रपति के लिए 'हैपी बर्थडे' गीत गाया। बर्दीमुहमेदो का मानवाधिकार उल्लंघन के लिए दमनकारी रिकार्ड रहा है। गैर लाभकारी संस्था ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन ने लोपेज की इस प्रस्तुति की आलोचना की है।
लोपेज की ओर से दिए गए एक बयान के मुताबिक, उनकी प्रस्तुति चाइना नेशनल पेट्रोलियम कार्पोरेशन द्वारा प्रायोजित संगीत कार्यक्रम का हिस्सा थी, जो तुर्कमेनिस्तान में उनके स्थानीय कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित किया गया था। यह समारोह सरकार ने प्रयोजित नहीं किया था और न ही किसी राजनीतिक पार्टी से इसका लेना-देना था। बयान में कहा गया कि कार्यक्रम लोपेज के प्रतिनिधियों द्वारा तय किया था। यदि मानवाधिकार उल्लंघन से संबंधित किसी तरह की जानकारी उनके पास होती तो वह कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेतीं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें