उत्तर प्रदेश में कुत्ता करता है लाल बत्ती पर सवारी !!! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 1 जुलाई 2013

उत्तर प्रदेश में कुत्ता करता है लाल बत्ती पर सवारी !!!


सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने कहा कि एक तरफ तो राज्य सरकार का परिवहन विभाग लाल-नीली बत्ती के दुरुपयोग पर शिकंजा कसने का दावा करता है, वहीं दूसरी तरफ एक लालबत्ती लगी सरकारी एम्बसेडर कार से एक कुत्ता रोज शाम पार्क टहलने जा रहा है। नूतन ठाकुर द्वारा प्रमुख सचिव, परिवहन को भेजे पत्र के अनुसार, हर शाम राम मनोहर लोहिया पार्क, लखनऊ में गेट नंबर एक से लगे पार्किं ग स्थान पर सफेद रंग की सरकारी एम्बसेडर संख्या यूपी-32 बीजी 3475 पर एक कुत्ता पीछे की सीट पर कार-स्वामी वाले स्थान पर बैठकर आता है, जिसे साथ आए नौकर उसे पार्क में घुमाते हैं।

ठाकुर ने इसे लाल, नीली बत्ती के प्रयोग के लिए अनुमन्य गणमान्य व्यक्ति, अधिकारी संबंधित शासनादेश संख्या 1772/30-4-2007-25पी/77 दिनांक 23 अगस्त 2007 का सीधा उल्लंघन बताते हुए इस संबंध में कार्रवाई किए जाने की मांग की है। साथ ही, अन्य लोगों द्वारा इस प्रकार का दुरुपयोग रोकने के संबंध में निर्गत जारी करने को भी कहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: