गुजरात में पाकिस्तानी फिदायीन आतंकी घुसे. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 4 जुलाई 2013

गुजरात में पाकिस्तानी फिदायीन आतंकी घुसे.

गुजरात में हथियारों से लैस आठ पाकिस्तानी फिदायीन आतंकवादियों के घुसने की खबर के बाद राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गुजरात में आतंकवादी अपना कहर बरपा सकते हैं. इंटेलिजेंस ब्यूरो की ओर से भुज में सीमापार से हथियारों से लैस आठ पाकिस्तानी फिदायीन आतंकवादियों के भारत में घुसने की खबर है. इस बाबत खुफिया विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. बीएसएस और एटीएस जांच में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि ये आतंकवादी भारी तबाही की साजिश में हैं. खबरों के मुताबिक इन आतंकियों के पास आधुनिक हथियार है और वह किसी भी वक्‍त आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे सकते हैं. इन आशंकाओं के मद्देजनर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं.

मुख्य प्रतिष्ठानों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है. राज्य में आने और उससे बाहर जाने वाले रास्तों पर गाड़ियों की चेकिंग तेज कर दी गई है. आठ पाकिस्तानी फिदायीन आतंकी भारत में घुसे उल्लेखनीय है कि गुजरात आतंकवादियों की हिट लिस्ट में है. वहीं इससे पहले गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने कहा कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों की ओर से भारत में आतंकी कार्रवाई को प्रायोजित करना और साजिश रचना जारी है. उन्होंने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठन भारत में आतंकवादी गतिविधियों को प्रायोजित कर रहे हैं. ऐसा देखा जा रहा है कि सीमा पार से भारत में आतंकवादी गतिविधियों की साजिश रचने का सिलसिला जारी है.

कोई टिप्पणी नहीं: