अभिनेत्री अमांडा सेफ्राइड ने कहा कि वह फिल्म 'लवलेस' में बोल्ड दृश्य देने में उन्हें जरा भी घबराहट नहीं हुई, लेकिन फिल्म की कहानी की हिंसा और मारपीट से वह बेहद घबरा गई थीं। 'लवलेस' पोर्न स्टार लिंडा लवलेस की जीवनी पर आधारित फिल्म है।
वेबसाइट, 'मिरर डॉट को डॉट यूके' के अनुसार 27 वर्षीया अमांडा ने कहा, "मुझे लगता है कि यह किरदार निभाना जोखिम भरा था, मैं बोल्ड दृश्यों से भयभीत नहीं हुई। मैं उस हिंसा और मारपीट से डर गई थी जिसका लिंडा लवलेस को सामना करना पड़ा था। वह एक साहसी महिला थी, मैं किसी किरदार से कभी इतना प्रभावित नहीं हुई जितनी इस किस किरदार से हुई।" फिल्म 'लवलेस' अभिनेत्री लिंडा लवलेस के के जीवन और पोर्न फिल्मों में उनके करियर पर केन्द्रित फिल्म है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें