मेरे कथन को नरेंद्र मोदी के विरोध के रूप में नहीं लें :शत्रुघ्न सिन्हा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 26 जुलाई 2013

मेरे कथन को नरेंद्र मोदी के विरोध के रूप में नहीं लें :शत्रुघ्न सिन्हा

पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने आज कहा कि उनके कथन को नरेंद्र मोदी के विरोध के तौर पर नहीं लिया जाना चाहिए। शत्रुघ्न सिन्हा ने आज कहा कि उन्होंने केवल इतना कहा था कि अगर भाजपा संसदीय बोड नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर चुनती है तो उन्हें पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुषमा स्वराज, जसवंत सिंह और यश्वंत सिन्हा सहित अन्य का मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्राप्त होना चाहिए।

शत्रुघ्न सिन्हा के उनके इस बेबाक बयान पर भाजपा द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह अपनी बात पर कायम हैं क्योंकि ऐसा करके उन्होंने पार्टी के अनुशासन को नहीं तोड़ा है। शॉटगन के रूप में चर्चित शत्रुघ्न ने कहा कि वह जब अपने फिल्मी कैरियर के शिखर पर थे तभी वह एक अनुशासित सिपाही के तौर पर भाजपा में शामिल हुए थे, ऐसे में वे पार्टी को नुकसान पहुंचाने के बारे में नहीं सोच सकते हैं और उन्होंने जो भी कहा है वह भाजपा के भले के लिए कहा है।

भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप में लंबे समय से अपनी सेवा दे रहे शत्रुघ्न ने कहा कि वह पहले व्यक्ति थे जिसने नरेंद्र मोदी के बारे में कहा था कि वह राष्ट्रीय नेता बनने की क्षमता रखते हैं जिसे बाद में यशवंत सिन्हा ने भी दोहराया था। जदयू के भाजपा से नाता तोड़ लिए जाने के बावजूद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने उनके आवास जाने के बारे में पूछे जाने पर शत्रुघ्न ने कहा कि यह मुलाकात न तो गुप्त थी और न ही इसका कोई राजनीतिक उद्देश्य था बल्कि वह मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं: