त्रृटि रहित मतदाता सूचियों के लिए गहन निरीक्षण करें - कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे
- लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर द्वारा दिये गये निर्देश
कलेक्टर सभाकक्ष में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे की अध्यक्षता में लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। समीक्षा बैठक में कलेक्टर द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि कोई भी अधिकारी अपने पास पी.जी. सैल, जन सुनवाई, मुख्यमंत्री कार्यालय, निवास, मंत्रीगणशाखा तथा शासन से आये विभिन्न प्रकार के पत्रों को अपने पास लंबित नहीं रखेंगे। वह उन प्रश्नों के उत्तर निर्धारित समय सीमा में प्रस्तुत करेंगे। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा समस्त एस.डी.एम. तहसीलदारों, नायबतहसीलदारों को निर्देश दिये कि त्रृटि रहित मतदाता सूची बनाने हेतु सघन निरीक्षण कर देखें की कोई भी पात्र मतदाता सूची में नाम जुडने से न रह जाये और अपात्र मतदाता का नाम आवश्यक रूप से कट जाये। उन्होंने कहा कि बी.एल.ओ. द्वारा जो मतदाता सूची तैयार की जा रही हैं। उनका स्वयं परीक्षण करें। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव का मतदाता सूची ही रहती हैं। अतः शुद्ध एवं त्रृटि रहित मतदाता सूची बनना जरूरी हैं। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा यह निर्देश निर्वाचन प्रशिक्षण भोपाल में सम्मिलित होने के पश्चात् अपनी पहली टी.एल. बैठक में दिये गये। कलेक्टर द्वारा यभी निर्देश दिये कि जो व्यक्ति गांव छोड़कर चले गये हो व अन्यत्र निवासरत हो उनके नाम भी मतदाता सूची में विलोपित करायें और जिन मतदाताओं की फोटो मतदाता सूची में नहीं है उनसे फोटो प्राप्त कर फोटो युक्त मतदाता सूची तैयार करें। लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक में अपर कलेक्टर श्री सुरेश शर्मा, एस.डी.एम. दतिया श्री कमलेश भार्गव, सेवढ़ा डा. आर.सी. मिश्रा, भाण्ड़ेर श्री अनिल व्यास, डिप्टी कलेक्टर श्री पुरूषोत्तम गुप्ता, जिला प्रबंधक लोक सेवा गारंटी श्री बी.एल. मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.जी. शुक्ला, जिला महिला बाल विकास अधिकारी सुश्री ममता चतुर्वेदी, जिला आबकारी अधिकारी श्री आर.सी. ़ित्रवेदी, ई.ई. पी.डब्लू.डी. श्री जे.पी. शर्मा, जिला योजना अधिकारी श्री संजय लक्केवार, सभी तहसीलदार, सभी नायबतहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
समाधान आॅन लाईन आज
प्राप्त जानकारी के अनुसार समाधान आॅन लाईन आज दिनांक 2 जुलाई 2013 को सायं 4 बजे आयोजित किया गया है। जिसमें माननीय मुख्यमंत्री वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से समक्ष में चर्चा करेंगे तथा पी.जी.सैल. के लंबित आवेदन पत्रों की समीक्षा करेंगे। कलेक्टर द्वारा सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि वह पी.जी.सैल. के लंबित आवेदन पत्रों के संबध में पूर्व जांच प्रतिवेदन भिजवाना सुनिश्चित करें।
खेतसिंह पार्क को हरा-भरा बनायें - स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा
मध्यप्रदेश शासन के विधि विधायी, संसदीय कार्य, आवास एवं लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा द्वारा दतिया प्रवास के दौरान महाराजा खेत सिंह खंगार पार्क पहुंचकर खंगार समाज के प्रतिनिधियों से बातचीत की तथा पार्क का निरीक्षण कर पार्क को हराभरा बनाने की बात कही। स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हरियाली में ही खुशाली छिपी हैं यदि आप सभी पार्क को हराभरा बनायेंगे तो यहां पर आने वालों को न केवल छाया मिलेगीं अपितु एक हराभरा वातावरण भी उपलब्ध होगा। उन्होंने सभी सामाजिक बंधुओं से मिलचुल कर दतिया के विकास में सहयोग प्रदान की करने की बात कही। इस अवसर पर खंगार क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा का त्यागी निवास के पास स्वागत
मध्यप्रदेश शासन के विधि विधायी, संसदीय कार्य, आवास एवं लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा का स्थानीय करन सागर तालाब त्यागी निवास के पास श्री राजू त्यागी एवं श्री बंटी त्यागी द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर सर्वश्री प्रमोद पुजारी, संतोष कटारे, विपिन गोस्वामी, रामदास झस्या, हरिओम यादव, मुकेश यादव, राजू त्यागी, बंटी त्यागी, संदीप खरे आदि मौजूद रहे। स्थानीयजन द्वारा गरीबी रेखा के कार्ड बनवाने और लोहपीटा समाज द्वारा आवास की व्यवस्था करने संबंधी मांग की। जिसके संबंध में स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्त्म मिश्रा द्वारा उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
जिले में 107.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 1 जून से दिनंांक 30 जून 2013 तक जिले में कुल 107.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई हैं। जिसमें दतिया में 91 मिलीमीटर, सेवढ़ा में 108 मिलीमीटर और भाण्ड़ेर में 123 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई हैं। गत वर्ष इस अवधि में दतिया में 11 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई हैं।
हत्यारोपी को आजीवन कारावास की सजा
विशेष न्यायालय के न्यायाधीश श्री बी.एस. औहरिया द्वारा श्री राकी खंगार के भाई सतेन्द्र उर्फ रिंकू खंगार की हत्या के मामले में दोषी पाते हुए आरोपी पवन साहू को हत्या का दोषी पाते हुए आजीवन कारावास एवं अर्थदण्ड़ की सजा सुनाई हैं। शासन की ओर से पैरवी शासकीय अभिभाषक श्री सीताराम गुप्ता द्वारा की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 नवम्बर 2011 को रात्रि 11.30 बजे राजेन्द्र भारती का बाड़ा मुडि़यन का कुआं दतिया में सतेन्द्र उर्फ रिंकू खंगार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस प्रकरण क्रमांक 38/12 में आरोपी पवन साहू को दोषी पाया गया और आजीवन कारावास एवं अर्थदण्ड़ से दंडि़त किया गया।
न्यायालय के समक्ष हाजिर होने के निर्देश
न्यायाधीश श्री पंकज चतुर्वेदी जे.एम.एफ.सी. द्वारा ग्राम रावरी थाना सिनावल के आरोपी नरेन्द्र पुत्र आशाराम यादव को 25 जुलाई 2013 तक उनके न्यायालय अथवा थाना सिनावल पर हाजिर होने के आदेश दिये हैं। थाना प्रभारी सिनावल श्री हुकुचंद्र जाटव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार थाना सिनावल के अपराध क्रमांक 21/12 धारा 307, 147, 148,149, 294 भारतीय दण्ड़ विधान में फरार आरोपी नरेन्द्र पुत्र आशराम यादव निवासी रावरी थाना सिनावल जिला दतिया को जे.एफ.एफ.सी. श्री पंकज चतुर्वेदी द्वारा सी.आर.पी.सी. की धारा 82 के तहत् थाना अथवा उनके न्यायालय में 25 जुलाई 2013 अथवा इसके पूर्व प्रस्तुत होने के आदेश जारी किये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें