दतिया (मध्यप्रदेश) की खबर ( 23 जुलाई ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 23 जुलाई 2013

दतिया (मध्यप्रदेश) की खबर ( 23 जुलाई )

कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा 120 आवेदनों पर जनसुनवाई की गई

कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा कलेक्टर सभाकक्ष में जन सुनवाई करते हुए 120 आवेदनों पत्रों पर सुनवाई की गई। जन सुनवाई के दौरान सीमांकन, नामान्तरण, बटवारा, गरीबी रेखा की सूची में नाम जोड़ने, गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनवाने, विभिन्न प्रकार की आर्थिक सहायता, पेंशन, राशन सामग्री न मिलने आदि से संबंधित आवेदन आये जिनके यथोचित निराकरण के निर्देश कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिये गये। जन सुनवाई के दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री एम.के. जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

टंट्या भील स्वरोजगार योजनान्तर्गत 20 इकाई के लक्ष्य हेतु आवेदन करें

मध्य प्रदेश आदिवासी वित्त एवं विकास निगम शाखा दतिया को निगम मुख्यालय भोपाल द्वारा टंट्या भील स्वरोजगार योजनांतर्गत अनुसूचित जनजाति (सहारिया, आदिवासियों) के युवक/युवतियों को लाभान्वित करने हेतु 20 इकाईयों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस योजना में योग्यता रखने वाले बेरोजगार युवक/युवती आवेदन कर सकते है। जिसमें मध्य प्रदेश का मूल निवासी है। स्थाई जाति प्रमाण पत्र अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा जारी हो। आवेदक कक्षा 10वीं उत्र्तीण हो। आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच हो। आवेदक किसी भी बैंक/वित्तीय संस्था का चूक कर्ता, अशोधी (डिफाल्टर) नही होना चाहिए। हितग्राही ने किसी अन्य योजना से लाभ नही लिया हो। आवेदन कार्यालय से निशुल्क प्राप्त होगा। वित्तीय सहायता में 30 प्रतिशत अनुदान अधिकतम राशि 3 लाख रूपये, 5 प्रतिशत अनुदान, बैंक गांरटी, कोई वित्तीय सीमा नही, कोई मार्जिन मनी नही, रूपये 50 हजार की परियोजना लागत से 25 लाख तक की स्थिति सहायता देय होगी। हितग्राही का आवेदन पत्र संबधित बैंक के माध्यम से स्वीकृत कराया जावेगा। व्यवसाय जैसेे किराना दुकान, वस्त्र व्यवसाय, रेडीमेट बस्त्र व्यवसाय, हार्डवेयर एवं पेट्स दुकान एवं अन्य व्यवसाय सम्मिलित है। सेवा गतिविधियां जैसे फोटो कापी, फोटोग्राफी, आॅफसेट प्रिंटिग कार्य, सायकल रिक्शा, टायर टयूव आदि। उद्योग मिनी राईस मिल, फ्लोर मिल, आयल मिल, दाल मिल, पोहा मिल एवं अन्य व्यवसाय सम्मिलित है। इस योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए कार्यालयीन समय में संगीता होटल के सामने (आदिम जाजि कल्याण विभाग दतिया) में शाखा प्रबंधक म.प्र. आदिवासी वित्त एवं विकास निगम दतिया से संपर्क कर सकते है।

उत्तराखंड आपदा मंे गुम दीपेन्द्र, महेन्द्र व सतवेन्द्र के परिजन कलेक्ट्रेट कार्यालय में सम्पर्क करें

जिला कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उत्तराखंड आपदा में लापता 11 व्यक्तियों में से एक व्यक्ति मोतीलाल पुत्र कगंाली अपने घर आ चुके है जबकि 10 व्यक्ति लापता हैं। तीन व्यक्ति दीपेन्द्र, महेन्द्र और सतवेन्द्र उत्तराखंड सरकार की सूची में जिला दतिया के निवासी होना बताया जा रहा हैं। जबकि जिले में इनके लापता होने की कोई सूचना नहीं हैं। कलेक्टर द्वारा इस संबंध में अपील की है कि इन गुम व्यक्तियों के परिजन यदि दतिया जिले के निवासी हो तो वह कलेक्ट्रेट कार्यालय आपदा प्रबंधन शाखा में प्रभारी अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर श्री पुरूषोत्तम गुप्ता सेें सम्पर्क कर दीपेन्द्र, महेन्द्र व सतवेन्द्र के संबंध में जानकारी दे। जिले के जो 10 व्यक्ति अभी भी लापता बताये जा रहे उनमें अमर सिंह दांगी, सुरेन्द्र सिंह दांगी ग्राम खिरिया नाई, सियाशरण दांगी, मालती दांगी, प्रकाश पाल, प्यारेलाल रजक ग्राम चरबरा, करतार रावत, कुसमा ग्राम सिलौरी व ग्राम नेकोरा के कली रावत व मानसिंह गुर्जर के नाम शामिल हैं। इन लापता व्यक्तियों के संबंध में किसी भी व्यक्ति को जानकारी मिले तो कलेक्ट्रेट कार्यालय एवं संबंधित थाना में सूचित करे।

मीडिया सर्टीफिकेशन एवं माॅनीटरिंग कमेटी की बैठक आज

निर्वाचन के दौरान पेड न्यूज पर नियंत्रण रखने बावत् भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के पालन में जिला स्तरीय मीडिया सर्टीफिकेशन एवं माॅनीटरिंग कमेटी (एम.सी.एम.सी.) कमेटी की बैठक आज दिनांक 24 जुलाई 2013 को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है।

स्टेडियम के निर्माण कार्यो को शीघ्र पूरा करें - कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे
  • कलेक्टर द्वारा स्टेडियम पहुंचकर निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया


जिला कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा स्टेडियम पहुंचकर वहां पर चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ई.ई. पी.डब्लू.डी. श्री जे.पी. शर्मा, ए.ई. नगर पालिका श्री अरूण नामदेव, उपयंत्री श्री सोहनलाल गुप्ता, ठेकेदार श्री विपुल नीखरा के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। कलेक्टर द्वारा निर्देश दिये कि निर्माण कार्यो को शीघ्र गुणवत्ता के साथ पूरा करें। कलेक्टर द्वारा निर्माणाधीन कार्यालय परिसर, खिलाडि़यों के लक्ष्य, गोदाम, व इनडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इनडोर स्टेडियम के कार्यो में धीमि गति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए शीघ्रता करने के निर्देश दिये। कलेक्टर द्वारा इनडोर स्टेडियम में दो अंतराष्ट्रीय लेवल के बैंडमिंटन कोर्ट एवं एक पीबीसी सीट उच्च गुणवत्ता युक्त बनाये जायें ताकि राष्ट्रीय स्तर के बैंडमिंटन खेल यहां पर आयोजित किये जा सके। कलेक्टर द्वारा बिल्ंिडग की रंगाई पुताई एवं अन्य छोटे-मोटे कार्य कराने हेतु ए.ई. नगर पालिका श्री अरूण नामदेव को निर्देश दिये। स्टेडियम पर बनेगा आकर्षक द्वार:- कलेक्टर द्वारा निर्देश दिये कि स्टेडियम का मैन दरवाजा आकर्षक और चैड़ा हो इसके लिए इस्टीमेट तैयार करें ताकि एक अच्छा और सुंदर प्रवेश द्वार मिल सके।

अब दिन में उनाव वायपास से ही गुजरेगा हैवी ट्रैफिक - कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा वायपास रोड़ का निरीक्षण

जिला कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा उनाव रोड़ से झांसी रोड़ वायपास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ई.ई. पी.डब्लू.डी. श्री जे.पी. शर्मा को निर्देश दिये कि वायपास रोड़ के सोल्जर भरवाये जाये और जहां-जहां खराब हैं उसकी तत्काल मरम्मत करायें। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रातः 8 बजे से रात्रि 9 बजे तक हैवी टैªाफिक शहर में न लाते हुए वायपास से ही गुजारा जाये। दिन के समय शहर में केवल मोटर साईकिल और लाईट मोटर व्हीकल ही आयेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: