आजीविका मिशन की वार्षिक कार्ययोजना मंजूर
- आजीविका मिशन से 966 गांव में होंगे स्वरोजगार के कार्य
पन्ना 23 जुलाई 13/गत दिवस जिला पंचायत सभागार में आयोजित जिला स्तरीय बैंक सलाहकार समिति की बैठक में राज्य आजीविका मिशन की वर्ष 2013-14 की वार्षिक कार्य योजना को मंजूर दी गई। बैठक में विशेष तौर पर उपस्थित सांसद श्री जितेन्द्र सिंह बुन्देला ने कहा कि स्वरोजगार के कार्यो को बढावा दें। स्व-सहायता समूहों को उचित प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार के लिए पर्याप्त राशि उपलब्ध कराएं। शिक्षित युवाओं तथा महिलाओं के लिए स्वरोजगार आजीविका का सबसे बडा साधन है। बैठक में आजीविका मिशन द्वारा जिले के 966 ग्रामों में स्वरोजगार के कार्यो को मंजूरी दी गई। इसमें 750 समूहों को रिवाविंग फण्ड देने तथा प्रशिक्षण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आजीविका मिशन के कार्यो की विकासखण्डवार समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि जिले में संसाधनों की कमी नही है। डेयरी उद्योग, वनोपज संग्रहणर्, ईंट निर्माण, सब्जी उत्पादन जैसे क्षेत्रों में रोजगार के कई अवसर है। डीपीआईपी योजना के तहत गठित समूहों द्वारा सफलतापूर्वक स्वरोजगार कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। आजीविका मिशन में भी डीपीआईपी की तरह समूहों का संचालन करें। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे ने बताया कि आजीविका मिशन में शाहनगर विकासखण्ड के 218, पवई के 107, पन्ना के 141, अजयगढ के 64 तथा गुनौर के 224 गांव शामिल किए गए हैं। रिवाबिंग फण्ड के रूप में समूहों को 112 लाख रूपये तथा ब्याज अनुदान के रूप में 44 लाख 83 हजार रूपये की राशि दी जाएगी। प्रशिक्षण के लिए 156.91 लाख एवं प्रशासकीय व्यय के लिए 22.41 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है। परियोजना अधिकारी आर.के. मिश्रा ने आजीविका मिशन की प्रस्तावित कार्ययोजना की बिन्दुवार जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नये समूहों का गठन नही किया जाएगा। पूर्व से गठित समूहों को मजबूत करके उन्हें आर्थिक गतिविधि संचालित करने के लिए राशि बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। प्रत्येक विकासखण्ड के लिए 150-150 समूहों को वित्त पोषित करने तथा 690 समूहों को ब्याज अनुदान देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। समूहों के लिए गतिविधि निर्धारित कर दी गई हैं। इन्हें प्रशिक्षण सेटमेप तथा एमपी काॅन संस्था द्वारा दिया जाएगा। वार्षिक योजना के लक्ष्यों की पूर्ति के लिए बैंकवार, जनपदवार तथा माहवार लक्ष्य निर्धारित कर दिए गए हैं। आजीविका मिशन के कार्यो की नियमित समीक्षा की जा रही है। उन्होंने बताया कि वार्षिक लक्ष्य में 1070 अनुसूचित जाति जनजाति स्वरोजगारी, 855 महिलाओं, 321 अल्प संख्यकों, 64 निःशक्तजनों सहित 2140 स्वरोजगारियों को रोजगार का अवसर दिया जाएगा। बैठक में रिजर्व बैंक तथा नावार्ड के प्रतिनिधि, मध्यान्च बैंक के क्षेत्रीय संचालक, सभी बैंक शाखा प्रबंधक, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
शिक्षा समिति की 27 को
पन्ना 23 जुलाई 13/जिला पंचायत की शिक्षा समिति की बैठक सभापति श्री जयप्रकाश पटेल की अध्यक्षता में 27 जुलाई को दोपहर 2 बजे से जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई है। बैठक में मध्यान्ह भोजन योजना, संविदा शिक्षकों की नियुक्ति, शिक्षकों की पदोन्नति की समीक्षा की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी के.एस. कुशवाहा ने समिति के सभी सदस्यों तथा संबंधित अधिकारियों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
निःशक्त बच्चों को कृत्रिम उपकरण वितरित
पन्ना 23 जुलाई 13/शिक्षा मिशन द्वारा संचालित विकलांग छात्रावास पुराना पन्ना में निःशक्त छात्रों को कृत्रिम उपकरणों का वितरण बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री बाबूलाल यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि निःशक्तजनों की सेवा और सहायता सबसे बडा परोपकार है। कई निःशक्तजनों में अच्छी प्रतिभा होती है, समाज में सहयोग प्राप्त होने पर वे अच्छा स्थान बना सकते हैं। शासन ने निःशक्तजनों के कल्याण के लिए अनेक योनजाएं लागू की हैं। स्पर्श अभियान के तहत जिलेभर में चिन्हित निःशक्तजनों को कृत्रिम उपकरण तथा उपचार की सहायता दी गई है। छात्रावास के निःशक्त बच्चों को उपकरण देकर उनकी शिक्षा में सराहनीय सहयोग दिया जा रहा है। कार्यक्रम में निःशक्त बच्चों को तिपहिया साइकिल, व्हील चैयर, केलीपस, श्रवण यंत्र तथा बे्रलस्लेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर एपीसी रमाकांत खरे, बीएलसी रामपाल पटेल, एलएमको के प्रतिनिधि सुभांश सेन, प्रशांत पाण्डेय तथा अम्बुज श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
जिले में अब तक 548.5 मि.मी. वर्षा दर्ज
पन्ना 23 जुलाई 13/जिले मेें एक जून से अब तक 548.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस संबंध में अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि तहसील पन्ना में 544.1 मि.मी., गुनौर में 562.0 मि.मी., पवई में 496.0 मि.मी, शाहनगर में 464.6 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 675.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि मेें जिले में 276.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिसमें तहसील पन्ना में 198.0 मि.मी., गुनौर में 346.0 मि.मी., पवई में 277.8 मि.मी., शाहनगर में 281.0 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 277.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में 22 जुलाई को सर्वाधिक 36 मि.मी. वर्षा गुनौर तहसील में दर्ज की गई। अन्य तहसीलों में भी हल्की वर्षा हो रही है। अच्छी वर्षा के कारण धान की रौपाई में तेजी आई है।
बीहर सरवरिया में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न
पन्ना 23 जुलाई 13/अजयगढ तहसील के बीहर सरवरिया ग्राम मेें विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री के.के. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में आमजनता को निःशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त करने तथा प्रमुख संवैधानिक अधिकारों की जानकारी दी गई। शिविर में तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष तथा न्यायाधीश श्री तेज प्रताप सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को प्रमुख संवैधानिक प्रावधानों एवं कानूनों की जानकारी होना आवश्यक है। कई बार कानून की जानकारी न होने पर हम अनजाने में इनका उल्लंघन करके अपराधी बन जाते हैं। न्यायाधीश ने कहा कि शासन द्वारा आमजनता के कल्याण के लिए कई योजनाएं लागू की गई हैं। इनकी जानकारी लेकर आमजनता लाभ उठाए। विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पक्षकारों को निःशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जाती है। प्री-लिटीगेशन के माध्यम से भी प्रकरणों का निराकरण किया जाता है। आपसी सुलह से प्रकरणों के निराकरण के लिए लोक अदालतों का आयोजन किया जाता है। इनका लाभ उठाएं। संवैधानिक अधिकारों तथा कानूनों की जानकारी मिलने से आमजन जागरूक होंगे। शिविर में श्री बी.बी. पटेल द्वारा शिविर के उद्देश्यों की जानकारी दी गई। शिविर में सरपंच, ग्राम पंचायत सचिव तथा अधिवक्ता प्रमोद पटेल सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
आपदा पीडितों के लिए दी गई 6.12 लाख की सहायता
पन्ना 23 जुलाई 13/उत्तराखण्ड में 16 जून को आई प्राकृतिक आपदा में हजारों लोग कालकवलित हो गए। इससे वहां जन-धन की भारी हानि हुई। देशभर से आपदा पीडितों के लिए सहायता एवं राहत दी जा रही है। पन्ना जिले के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वैच्छा से एक दिन का वेतन आपदा पीडितों के लिए दान किया है। सभी विभागों द्वारा संकलित 6 लाख 12 हजार 21 रूपये की सहायता राशि के चेक कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया को प्रदान किए गए। अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे तथा संयुक्त कलेक्टर एन.के. बीरवाल ने सहायता राशि कलेक्टर को भेंट की। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि उत्तराखण्ड की तबाही से हुई हानि की भरपाई संभव नही है। संकट की इस घडी में पूरा पन्ना जिला आपदा पीडितों के साथ है। सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने स्वैच्छा से एक दिन का वेतन सहयोग के रूप में दिया है। इस राशि में कुछ अन्य व्यक्तियों का भी सहयोग शामिल है। दी गई सहायता राशि में कलेक्टर कार्यालय द्वारा 18101, भू-अभिलेख शाखा द्वारा 16600 तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा 37900 रूपये की सहायता शामिल है। इसमें परिवहन विभाग ने 5955, नगर परिषद देवेन्द्रनगर 37393, डीपीआईपी परियोजना 10455, मछली पालन विभाग 4400, आयुर्वेद विभाग 35000, खाद्य शाखा 4455, जिला योजना कार्यालय 6180, आबकारी विभाग 6305, श्रम विभाग 1955 तथा जनसम्पर्क कार्यालय ने 4955 रूपये की सहायता दी है। जिला पेंशन अधिकारी कार्यालय 3155, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास 32977, जिला सशक्तिकरण अधिकारी 4105, पीएचई विभाग 39387, उद्यानकी विभाग 12000, नगरपालिका पन्ना 62115, तहसीलदार देवेन्द्रनगर 27521 तथा जिला कोषालय द्वारा 16452 रूपये की सहायता दी गई है। एसडीएम अजयगढ कार्यालय 17589, पीआईयू कार्यालय 8455, नगर परिषद ककरहटी 6055, स्वास्थ्य विभाग एक लाख 5900 रूपये, परियोजना अधिकारी पवई 2455 तथा एकीकृत बाल विकास परियोजना 4445 रूपये की सहायता राशि दी है। सहायता राशि देने में आमजन भी पीछे नही रहे हैं। सब एसोसेशन पन्ना ने 11000 रूपये, श्रीमती आशारानी खरे ने 10000, प्राचार्य शिक्षा विभाग 25701, डायबिटीज जागरूकता क्लब पन्ना ने 11000, सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर श्री आर.एस. द्विवेदी ने 1055 तथा नगर पालिका अध्यक्ष पन्ना ने 21000 रूपये की सहायता राशि दी है। सहयोग राशि के ड्राफ्ट मुख्यमंत्री सहायता कोष उत्तराखण्ड को प्रेषित कर दिए गए हैं।
जनसुनवाई में मिली दो को उपचार सहायता
पन्ना 23 जुलाई 13/कलेक्ट्रेट सभागार में आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण के लिए जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया द्वारा 183 आवेदन पत्रों पर सुनवाई की गई। इसमें उपचार सहायता के लिए प्राप्त दो आवेदन पत्रों पर ग्राम खजरी कुडार की श्याम बाई को एक हजार रूपये तथा टिकुरिया मोहल्ला पन्ना की बृजरानी को दो हजार रूपये रेडक्रास समिति से सहायता दी गई। कलेक्टर ने दोनों को राज्य बीमारी सहायता से तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने आमजनता से प्राप्त पेंशन, आवास हेतु भूमि, गरीबी रेखा की सूची में नाम जोडने, प्रसूति सहायता, सीमांकन, मजदूरी भुगतान, उपचार सहायता, विद्युत कनेक्शन, बैंक से भुगतान, सहित विभिन्न आवेदन पत्रों पर सुनवाई की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों को 10 दिवस में निराकृत कर उसका प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
उच्च शिक्षा के लिए ऋण शिविर 25 जुलाई को
पन्ना 23 जुलाई 13/प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए शासन द्वारा उदारतापूर्वक ऋण दिया जा रहा है। इसके लिए भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा पन्ना में संचालित अग्रणी बैंक कार्यालय में 25 जुलाई को प्रातः 11 बजे से शिक्षा ऋण शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में अग्रणी बैंक प्रबंधक अरविन्द गुप्ता ने बताया कि शिविर में शिक्षा ऋण के प्रकरण तैयार कर उनकी स्वीकृति दी जाएगी। सभी पात्र इच्छुक विद्यार्थियों से अनुरोध किया है कि वे जिले के अंदर किसी भी बैंक की किसी भी शाखा से देश-विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु शिक्षा ऋण ले सकते हैं। ऋण प्राप्त करने के लिए आवेदन-पत्र सादा कागज में आवेदन करें। आवेदन पत्र के साथ प्रवेश लेने वाले कोर्स तथा संस्थान का नाम, प्रतियोगी परीक्षा की अंकसूची, आवंटित काॅलेज अथवा संस्था द्वारा दी गई रेंक विवरण देना आवश्यक है। कोर्स के दौरान लगने वाली पूरी फीस, हास्टल की फीस, परीक्षा फीस, लाइबे्ररी फीस, पुस्तकों, उपकरण तथा यूनिफार्म फीस एवं विदेश में पढाई करने के लिए यात्रा व्यय भी शिक्षा ऋण का भाग है। देश के अन्दर उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रूपये तथा विदेश में शिक्षा के लिए 30 लाख रूपये तक ऋण दिया जाएगा। इसमें 4 लाख तक के ऋण पर कोई भी मार्जिन मानी अथवा प्रतिभूति नही लगेगी। शिक्षा ऋण प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी अपने केवायसी दस्तावेज, फोटो पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र तथा पते के प्रमाण पत्र के साथ अपने नजदीकी बैंक शाखा में सम्पर्क कर सकते हैं। बैंक ऋण प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी के पास आयकर का पेन नम्बर होना आवश्यक है। बिना पेन नम्बर के भी आवेदन पत्र शाखा द्वारा स्वीकार किए जाएंगे। किन्तु ऋण की कार्यवाही पूरी होने तक पेन कार्ड बनवाकर प्रस्तुत करना आवश्यक होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें