हरदा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 31 जुलाई ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 31 जुलाई 2013

हरदा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 31 जुलाई )

आज से सात अगस्त तक मनेगा विश्व स्तनपान सप्ताह

हरदा 31 जुलाई 13/ इस वर्ष भी एक से सात अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जायेगा। विश्व स्तनपान सप्ताह के द©रान महिला-बाल विकास विभाग द्वारा जिले में विभिन्न गतिविधिय¨ं का आय¨जन किया जायेगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती ष्षांति बेले द्वारा जानकारी दी गई है कि विश्व स्तनपान सप्ताह वर्ष 2013 के अंतर्गत कार्यषाला, आगंनबाड़ी स्तर पर रैली का आयोजन एवं ए.एन.एम.,आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं,आषा और दाई का सेक्टर स्तर पर उन्मुखीकरण प्रषिक्षण आदि का आयोजन होगा। 

स्व. श्री लक्ष्मण सिंह ग©ड़ पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

हरदा 31 जुलाई 13/मध्यप्रदेश के शासकीय महाविद्यालय¨ं में कार्यरत नियमित प्राचायर्¨ं, शिक्षक¨ं एवं अध्ययनरत विभिन्न संकाय के विद्यार्थिय¨ं के उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं य¨गदान क¨ सराहे जाने एवं प्र¨त्साहित करने के लिए सत्र 2012-13 में किये गये कायर्¨ं के आधार पर स्व. श्री लक्ष्मण सिंह ग©ड़ स्मृति पुरस्कार के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन-पत्र का प्रारूप एवं पुरस्कार य¨जना संबंधी विस्तृत नियम उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट से डाउनल¨ड किये जा सकते हैं।प्राचार्य स्तर पर आवेदन-पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2013 है। आवेदक¨ं द्वारा सीधे संचालनालय क¨ भेजे गये आवेदन-पत्र¨ं पर विचार नहीं किया जायेगा।

ग्राम पंचायते करेंगी स्वच्छता दूतो का चयन

हरदा 31 जुलाई 13/निर्मल भारत अभियान (मर्यादा अभियान) अंतर्गत वर्ष 2013-14 में चयनित ग्राम पंचायतो में ग्राम स्तर पर परिवारो में ग्रह भेट कर समुदाय में स्वच्छता व्यवहारो जैसे:- पारिवारिक शौचालय निर्माण एवं उपयोग, मुख्य अवसर पर साबुन से हाथ धुलाई, सुरक्षित एवं स्वच्छ जल का उपयोग एवं कुडे, कचरे एवं गंदे पानी के उचित निपटान आदि में बदलाव हो सके, इस हेतु स्वच्छता दूतो का चयन 15 अगस्त 2013 को आयोजित होने वाली ग्राम सभाओ में किया जायेगा । प्रत्येक ग्राम पंचायत के प्रति 150 परिवारो पर एक स्वच्छता दूत का चयन किया जायेगा, जिसमें 50 प्रतिशत महिलाये होगी । स्वच्छता दूत की न्यूनतम शेक्षणिक योग्यता आठवी होनी चाहिये । यदि किसी आवेदक द्वारा ग्राम/समुदाय को खुले में शौच मुक्त करने में विशिष्ट भूमिका निभाई हो, और उसकी शेक्षणिक योग्यता यदि कम भी है तो भी स्वच्छता दूत के लिये प्राथमिकता दी जायेगी ।खुले में शौच मुक्त ग्राम में आवेदक की भूमिका के बारे में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत का प्रमाण होना आवश्यक है ।स्वच्छता दूत उसी ग्राम/पंचायत का होना अनिवार्य है । ग्राम पंचायत रूचि रखने वाले लोगो से आवेदन आमंत्रित करेगी, जो पंचायत स्तर पर 10 अगस्त 2013 तक प्राप्त किये जा सकेंगे । पूर्व में चयनित स्वच्छता दूत के द्वारा संतोषजनक कार्य न किये जाने की स्थिति में ग्राम पंचायत नवीन स्वच्छता दूत का चयन करेगी ।दिनांक 15 अगस्त 2013 को आयोजित होने वाली ग्राम सभाओ में सर्व सम्मति से स्वच्छता दूतो का चयन किया जावेगा । स्वच्छता दूतो के चयन के संबंध में संबंधित ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत में संपर्क किया जा सकता है । मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत द्वारा उक्त संबंध में कार्यवाही करने हेतु समस्त जनपद पंचायतो को निर्देशित किया गया है ।

राज्य बीमारी सहायता के तहत तीन लाख रु स्वीकृत

हरदा 31 जुलाई 13/सीएमएचओ डाॅ जेएस अवास्या ने बताया कि अप्रेल से अभी तक जिले के पांच रोगियों को राज्य बीमारी सहायता के तहत तीन लाख रु स्वीकृत किए गए हैं। इनमें श्री विजयराव पिता श्री रामधार देवड़ा ग्राम चारूवा  शास.केसर हास्पिटल इन्दौर 75 हजार,श्रीमति निर्मला पति श्री मांगीलाल ग्राम गोदागावंखुर्द जवाहर नेहरू हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर भोपाल 75 हजार,श्री राजाराम पिता श्री पारस ग्राम मनियाखेड़ी पाढर हास्पिटल बैतूल 50 हजार,श्री जलील खा पिता श्री पीर मोहम्मद खां ग्राम मक्तापुर जवाहर नेहरू हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर भोपाल 50 हजार, श्री आशाराम पिता श्री भगत कहार ग्राम धुरगाड़ा जवाहर नेहरू हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर भोपाल 50 हजार रु षामिल हैं।

अब तक 977.0 पिछले साल 1030.7 मि.मी.

हरदा 31 जुलाई 13/जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत एक जून से अब तक 977.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष की इसी अवधी की औसत वर्षा 1030.7 मि.मी. है।  अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि अभी तक हरदा में 973.8 (गत वर्ष 10045.8) मि.मी. टिमरनी में 892.8 (गत वर्ष 1208.2) मि.मी. खिरकिया में 1064.4 मि.मी. (गत वर्ष 838.6) मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले की सामान्य वर्षा 1261.7 मि.मी. है। पिछले 24 घंटों में हरदा में 24.1 मि.मी. टिमरनी में 25.6 मि.मी. खिरकिया में 10.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।

वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

हरदा 31 जुलाई 13/जिला एवं सत्र न्यायाधीष तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा के अध्यक्ष श्री योगेश कुमार सोनगरिया के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री पंकज सिंह माहेश्वरी के मार्गदर्शन में वन विभाग एवं जिला अधिवक्ता संघ के सहयोग से जिला न्यायालय परिसर हरदा में लोगों को पर्यावरण एवं वन तथा वन्य प्राणियों के संरक्षण एवं संबंधित कानूनों  एवं  नियमों की जानकारी देने हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला न्यायालय के न्यायाधीश श्री अनिल मोहनिया विशेष न्यायधीश, श्री कपिल मेहता  प्रथम अपर जिला न्यायाधीश, श्री. आर.सी. चैरसिया ए.डी.जे., के.एस. ष्षाक्य मुख्य न्यायिक मजिस्ट्ेट, श्री.डी.एल.सोनिया न्यायाधीश, श्री मनीष कुमार लौवंशी, न्यायाधीश एवं श्री. राकेश कुशवाह, न्यायाधीश,  जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री. प्रकाश टांक द्वारा वृक्षारोपण किया गया। उक्त कार्यक्रम में वन विभाग के सहयोग से पक्षकारो, अधिवक्ताओं एवं उपस्थित जन सामान्य को खमैर, बांस, तथा आंवला के पौधों का वितरण किया गया। वन विभाग की ओर से श्री बी.एस. यादव परिक्षेत्र अधिकारी हंडिया (सामान्य) तथा श्री कमल किशोर कैथवास वनपाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री पंकज सिंह माहेश्वरी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। 

नामांकन आॅन लाईन भरे जाएंगे

हरदा 31 जुलाई 13/ हरदा के शासकीय कला एवं वाणिज्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के नियमित स्नातक और स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों का आॅन लाईन नामांकन फार्म भरा जाना है। महाविद्यालय के आईटी सेल प्रभारी डाॅ संगीता बिले ने संबंधित विद्यार्थियों से कहा है कि इस हेतु अपना पासपोर्ट साईज फोटो, फीस रसीद, ई-मेल आईडी एवं मोबाइल नंबर महाविद्यालय में आगामी तीन अगस्त तक अनिवार्य रूप से स्वयं उपस्थित होकर जमा करें। 

श्री अहिरवार आज आएंगे

हरदा 31 जुलाई 13/ राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री भुजबलसिंह अहिरवार एक अगस्त दोपहर 12 बजे हरदा सर्किट हाउस आयेगे । वे 2ः00 बजे जनप्रतिनिधियों से चर्चा एवं रात्रि विश्राम पष्चात 2 अगस्त 13 को प्रातः9ः00 बजे हरदा से होशंगाबाद के लिए प्रस्थान करेेगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: