रूद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ के पास गरूड़चट्टी में एक निजी हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसके पायलट सहित दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी. उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक सत्यवत ने बताया कि ट्रांस भारत एवियेशन कंपनी के हेलीकॉप्टर के गरूड़चट्टी से केदारनाथ के लिये उड़ान भरने पर अचानक मौसम खराब हो गया और वह संभवत: किसी पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में उसके पायलट कैप्टन जगजीत सिंह धालीवाल और तकनीशियन अभय रंजन की मौत हो गयी.
पुलिस महानिदेशक ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर केदारनाथ चौकी में पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को लाने ले जाने और उनके लिये राशन तथा अन्य सामान पहुंचाने के लिये पुलिस द्वारा लिये गये दो हेलीकॉप्टरों में से एक था. उन्होंने बताया कि आपदा के बाद से केदारनाथ चौकी में पुलिस और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) के जवान और अधिकारी रोटेशन से ड्यूटी कर रहे हैं और हेलीकॉप्टरों की सेवायें उन्हें पहुंचाने और लाने के लिये ली जा रही हैं.
दुर्घटना में मारे गये 49 वर्षीय कैप्टन धालीवाल सेना में कर्नल रह चुके थे और मूल रूप से पंजाब के रहने वाले थे. फिलहाल वह उत्तर प्रदेश के नोएडा में रह रहे थे. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने हेलीकॉप्टर हादसे पर गहरा दुख जताते हुए हादसे में मारे गये दोनों व्यक्तियों के परिजनों को दस-दस लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें