अपराधी अंकित मिश्रा जिला बदर घोषित
छतरपुर/24 जुलाई/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने नरसिंहगढ़पुरवा थाना सिविल लाईन, छतरपुर निवासी 24 वर्षीय अपराधी अंकित मिश्रा तनय स्व0 आशुतोष मिश्रा को 27 जुलाई 2013 को सायं 5 बजे से एक वर्ष की अवधि हेतु जिला बदर घोषित किया है। उन्होंने उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक, छतरपुर के प्रतिवेदन के आधार पर की है। आरोपी पर शहर के थाना सिविल लाईन, छतरपुर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वर्ष 2010 से मारपीट, झगड़ा, बलवा, हत्या का प्रयास, पैसों की मांग, गाली गलौच, लूटपाट, छेड़छाड़ करने एवं जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप है। अपराधी अंकित की बढ़ती आपराधिक गतिविधियों एवं क्षेत्र की जनता में व्याप्त भय को ध्यान में रखकर जिला दण्डाधिकारी डाॅ. अख्तर ने म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3,;2द्ध एवं 5-6 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर जिला बदर की कार्यवाही की है। जिला बदर के दौरान अंकित मिश्रा छतरपुर जिले सहित समीपवर्ती सीमा पर लगे जिलों की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित रहेगा। किसी न्यायालय में प्रकरण की स्थिति में पेशी के एक दिवस पूर्व उपस्थित हो सकेगा, लेकिन पेशी समाप्ति के 6 घंटे के भीतर जिला छोड़ना होगा।
अपना दल पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव 26 को आयेंगी
छतरपुर/24 जुलाई/उत्तर प्रदेश में विधायक एवं एक्स श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त अपना दल पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती अनुप्रिया पटेल 26 जुलाई को प्रातः 9 बजे कानपुर से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे सर्किट हाउस, छतरपुर आयेंगी। महासचिव श्रीमती पटेल सर्किट हाउस में भोजन उपरांत 12 बजकर 45 मिनट पर रजा हाॅल कार्यक्रम स्थल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिये प्रस्थान करेंगी। कार्यक्रम समापन के उपरांत सायं साढ़े 5 बजे श्रीमती पटेल सर्किट हाउस के लिये प्रस्थान कर पार्टी पदाधिकारियों एवं प्रदेश अध्यक्ष से वार्ता करेंगी। आप रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करने के उपरांत 27 जुलाई को प्रातः 9 बजे से प्रदेश पदाधिकारियों से वार्ता कर प्रातः 10 बजे गुनौर जिला पन्ना के लिये प्रस्थान करेंगी।
जिले में 556.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज
छतरपुर/24 जुलाई/जिले में इस वर्ष अब तक 556.8 मिमी औसत वर्षा हुई है। जिले में स्थापित वर्षा मापी केन्द्रों में आंकी गई वर्षा के रिकार्ड के अनुसार एक जून से आज दिनांक तक बड़ामलहरा केन्द्र पर सर्वाधिक 874.4 मिमी वर्षा हुई है। अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में स्थापित विभिन्न वर्षा केन्द्रों में से 1 जून से आज दिनांक तक दर्ज रिकार्ड के अनुसार छतरपुर केन्द्र में 471.5 मिमी, लवकुशनगर में 603 मिमी, बिजावर में 452.5 मिमी, नौगांव में 544.4 मिमी, राजनगर में 530.9 मिमी, गौरिहार में 470.2 मिमी एवं बक्स्वाहा में 507.8 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।
गढ़ीमलहरा में अध्यक्ष पद के लिये शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न
- कलेक्टर-एसपी ने किया मतदान का निरीक्षण
छतरपुर/24 जुलाई/गढ़ीमलहरा नगर पंचायत अध्यक्ष के लिये आज उप निर्वाचन शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। इस उपनिर्वाचन के लिये गढ़ीमलहरा नगर परिषद् में कुल 15 मतदान केंद्र बनाये गये थे। प्रत्येक वार्ड के लिये एक मतदान केंद्र की व्यवस्था की गई थी। मतदान प्रातः 7 बजे से प्रारंभ हुआ, जो सायं 5 बजे तक जारी रहा। इस उप निर्वाचन में कुल 8 हजार 960 मतदाता शामिल थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार 74.40 प्रतिशत् मतदान होने की खबर है। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर एवं पुलिस अधीक्षक श्री शियास ए ने दोपहर में गढ़ीमलहरा पहुंचकर विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित अमले को चुनाव की विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में पूछताछ कर आवश्यक निर्देश दिये। दोपहर 3 बजे तक 3 हजार 372 पुरूष तथा 2 हजार 667 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। इस प्रकार 6 हजार 39 मत दोपहर 3 बजे तक डाले जा चुके थे। इस उपनिर्वाचन के लिये पर्याप्त पुलिस बल एवं अधिकारियों-कर्मचारियों की व्यवस्था की गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें