मुंबई में हाई टाइड की आशंका. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 24 जुलाई 2013

मुंबई में हाई टाइड की आशंका.

मुंबई में बीते कुछ घंटों से लगातार हो रही जोरदार बारिश ने जहां, ट्रैफिक की रफ्तार सुस्‍त कर दी है, वहीं मुंबईवालों को बुधवार को एक और इम्‍तिहान से गुजरना होगा. मुंबई के समुद्र में दोपहर 1 बजकर 27 मिनट पर हाई टाइड की आशंका जताई गई है. बताया जा रहा है कि लहरें पांच मीटर तक ऊंची हो सकती है.

हाई टाइड की आशंका को देखते हुए बीएमसी ने लोगों को जब तक जरूरी ना हो घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी है. मुंबई के कुछ इलाकों में स्‍कूल और दफ्तर भी बंद कर दिए गए हैं. आने वाले 24 घंटों में भारी बारिश की आशंका है. मौसम विभाग के अधिकारी के मुताबिक, 'अगर हाई टाइड चार मीटर या इससे ज्‍यादा का आया तो सैलाब और बाढ़ आ सकती है.'

भारी बारिश के चलते मुंबई में रेल यातायात प्रभावित हो गया है. सेंट्रल और हार्बल लाइन्‍स पर लोकल ट्रेनें 15 मिनट की देरी से चल रही हैं. वहीं, सड़कों पर ट्रैफिक बेहद धीमी गति से आगे बढ़ रहा है. सड़कों में घुटनों-घुटनों तक पानी भर गया है, जिसके चलते लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.

कोई टिप्पणी नहीं: