भारतीय सिनेमा का शताब्दी समारोह चेन्नई में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 1 जुलाई 2013

भारतीय सिनेमा का शताब्दी समारोह चेन्नई में


दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग भारतीय सिनेमा के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक से तीन सितम्बर तक चेन्नई में एक समारोह का आयोजन करने जा रहा है। दक्षिण भारतीय सिनेमा की जन्म स्थली होने के कारण चेन्नई को ही इस कार्यक्रम की मेजबानी के लिए चुना गया है। साउथ इंडियन फिल्म चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सी. कल्याण ने बताया कि भारतीय सिनेमा के 100 साल पूरे होने की खुशी में आयोजित होने वाले समारोह की चेन्नई में एक सितम्बर को शुरुआत होगी। दक्षिण भारतीय सिनेमा का जन्म स्थान होने की वजह से सर्वसम्मति से महोत्सव के लिए चेन्नई को चुना गया। 


कल्याण ने कहा कि हम तीन दिन का कार्यक्रम करेंगे। दक्षिण भारत के चारों फिल्मोद्योग एक साथ इकट्ठे होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। चेन्न्ई के एक इनडोर स्टेडियम में होने वाले इस आयोजन में मलयालम, तमिल, तेलुगू और कन्न्ड़ फिल्मोद्योग की नामी हस्तियां शिरकत करेंगी। 



कल्याण ने बताया कि समारोह के कारण सभी चार दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योगों का कार्य 28 अगस्त से तीन सितंबर तक बंद रहेगा। पहले दिन का कार्यक्रम तमिल और मलयालम फिल्म उद्योग का होगा, दूसरा दिन तेलुगू और कन्नड़ फिल्म उद्योग के लिए निर्धारित है जबकि अंतिम दिन फिल्म उद्योग के दिग्गजों का सम्मान किया जाएगा। 



समारोह में फिल्म जगत की हस्तियों के अलावा दक्षिण भारत के चारों प्रदेशों - तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही राष्ट्रपति को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: