एशियाई एथलेटिक्स संघ (एएए) में सुरेश कलमाडी का 13 साल से चला आ रहा वर्चस्व सोमवार को उस समय खत्म हो गया जब वह कतर के दाहलान जुमान अल हमद के हाथों अध्यक्ष पद का चुनाव 18 की तुलना में 20 मतों से हार गए। एएए के दो दिवसीय वार्षिक बैठक के पहले दिन ये चुनाव हुए लेकिन कलमाडी ने तमाम विरोध के बावजूद हमद को कड़ी टक्कर दी। वर्ष 2000 में कलमाडी ने इंडोनेशिया के बॉब हसन को 15 के मुकाबले 19 मतों से हराकर यह पद हासिल किया था।
इस बार हालांकि कलमाडी के लिए चुनावी दौड़ आसान नहीं रही क्योंकि राष्ट्रमंडल खेलों से जुड़े मामले में तिहाड़ जेल में कई दिन बिताने के बाद वह जमानत पर रिहा होकर चुनाव में शरीक हुए हैं और ऐसे में कतर एथलेटिक्स महासंघ के हमद उन पर भारी पड़े।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें