अभिनेत्री ली मिशेल कहती हैं कि वह फैशन और सौंदर्य के मामले में खूबसूरत स्पेनिश महिला पेनेलोप क्रूज से प्रेरणा लेती हैं। मिशेल संगीतप्रधान हास्य टेलीविजन शो 'ग्ली' में अपनी भूमिका के लिए मशहूर हैं। अक्सर पेनेलोप जैसी दिखने के कारण उनकी तारीफ होती है।
उन्होंने 'मैरी क्लेरी मेक्सिको' पत्रिका से कहा, "मुझे लगता है कि यह सबसे कठिन प्रश्न है क्योंकि मैं बहुत से लोगों की प्रशंसक हूं लेकिन मैं हमेशा पेनेलोप से प्रेरणा लेती हूं। वह हमेशा खूबसूरत, उत्तम व परिष्कृत दिखाई देती हैं। मैं कह सकती हूं कि वह दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक हैं।"

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें