केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री पल्लम राजू ने बिहार के मध्याह्न् भोजन मामले में किसी प्रकार के षडय़ंत्र होने का शक जाहिर करने वाले राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान को सिरे से खारिज करते हुये आज कहा कि इस तरह के मामलों को राजनीतिक रंग में नहीं रंगना चाहिये।
राजू ने कहा कि वह जल्द ही सभी सांसदों को पत्र लिखेंगे कि वे मध्याह्न् भोजन में स्वास्थ्य सुरक्षा के पहलू पर विशेष ध्यान दें। राजू ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इस तरह की घटनाओं में किसी तरह की राजनीति की जानी चाहिये। हमें मध्याह्न् भोजन योजना के सारे आरोप और उसकी सफलतायें साझा करनी चाहिये। उन्होंने बताया कि वह इस योजना के सुरक्षा पहलू को ध्यान मेंरखकर पहले ही एक निगरानी समिति के गठन का निर्णय ले चुके हैं। राजू ने बताया कि बिहार में हुई घटना पर मंत्रलय की रिपोर्ट अभी तैयार की जा रही है और जल्द ही इसे मीडिया के समक्ष पेश किया जायेगा। उन्होंने कहा कि लेकिन फोरेंसिक रिपोर्ट से इतना पत लग चुका है कि कंटेनर और खाने में पर्याप्त मात्र में कीटनाशक मौजूद था।
राजू ने कहा कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति हरगिज नहींहोनी चाहिये। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिहार के मधुबनी जिले में 50 और सारण जिले में 26 छात्रों के मिड डे मील खाने के बाद बीमार पड़ने की मीडिया रिपोर्टो का संज्ञान लेते हुए राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया है। मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को चार दिन में जवाब दायर करने का निर्देश दिया गया है।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें