पांच किलो के गैस सिलेंडर अब सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों के पेट्रोल पंप पर उपलब्ध होंगे. सरकार ने चार महानगरों और बेंगलुरू में परीक्षण के तौर पर इस योजना की शुरूआत को मंजूरी दे दी है. ये गैस सिलेंडर बिना सब्सिडी के बाजार मूल्य पर उपलब्ध होंगे. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों द्वारा खुद संचालित चुनिंदा पेट्रोल पंपों पर इनकी बिक्री होगी. दिल्ली में बाजार मूल्य पर 5 किलो सिलेंडर का दाम 362 रुपये प्रति सिलेंडर तथा मुंबई में 396 रुपये तक होगा.
देशभर में कुल 49,077 पेट्रोल पंप हैं इसमें कंपनियों को अपने पेट्रोलपंप जिन्हें वह स्वयं चलातीं हैं तीन प्रतिशत के करीब हैं. इस लिहाज से देशभर में 1,470 पेट्रोल पंप तेल कंपनियों के होंगे, इनमें से बेंगलूर सहित पांच महानगरों में स्थित पंपों पर 5 किलो सिलेंडर की बिक्री होगी.
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री वीरप्पा मोइली ने दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और बेंगलुरू में परीक्षण के तौर पर योजना शुरू करने को मंजूरी दे दी. सरकार ने यह फैसला उपभोक्ताओं की एक खास श्रेणी को ध्यान में रखते हुये लिया है. स्कूल, कालेज में पढ़ने वाले छात्रों अथवा नौकरी के दौरान एक शहर से दूसरे शहर आवाजाही करने वाले एक खास तबके की जरूरतों को देखते हुये यह योजना शुरू की गई है. यह तबका स्थायी गैस कनेक्शन नहीं चाहता है, लेकिन अपनी दैनिक जरूरतों के तहत उसे एलपीजी की आवश्यकता होती है.
योजना को ‘‘एलपीजी का मुक्त व्यापार’’ नाम दिया गया है. पहली बार सिलेंडर खरीदने पर उपभोक्ता को अपनी पहचान का कोई सबूत दिखाना होगा. उसे रेगुलेटर और बाजार मूल्य पर सिलेंडर दिया जायेगा. छोटे सिलेंडर के इस्तेमाल में जोखिम को देखते हुये उपभोक्ता के अनुरोध पर बीमा पॉलिसी भी दी जायेगी. घर पर सिलेंडर इस्तेमाल के दौरान कोई दुर्घटना होने पर जानमाल के नुकसान पर बीमा कवर दिया जायेगा. सिलेंडर लाने ले जाने के दौरान दुर्घटना पर बीमा कवर उपलब्ध नहीं होगा.
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें