मेक्सिकन फिल्म निर्देशक गिलर्मो एरिएगा की नई फिल्म में भारतीय मूल की फिल्म निर्देशक मीरा नायर संगीतकार पीटर गेब्रियल और नोबेल साहित्य पुरस्कार विजेता मारियो वर्गास लोसा जैसी हस्तियों ने काम किया है। एरिएगा की फिल्म 'वर्ड्स विद गॉड्स' धर्म पर आधारित है। समाचार एजेंसी ईएफई के अनुसार, फिल्म में नायर के अलावा सर्बिया के एमिर कुस्तुरिका, अर्जेटीना के हेक्टर बेबेंको, आस्ट्रेलिया के वारविक थॉरंटोनेल, ईरान के बहमन घोबाडी, जापान के हीडो नाकाता, फ्रांस के अमोस गिताई और स्पेन के एलेक्स डे ला इग्लेसिया जैसे दूसरे नामचीन निर्देशकों के साथ खुद एरिएगा भी शामिल हैं। निर्देशकों के नजरिए से फिल्म में अलग-अलग धर्मो के विचारों की व्याख्या की गई है।
फिल्म का संगीत पीटर गेब्रियल ने दिया है। एरिएगा ने गेब्रियल के बारे में शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता में कहा, "वह मेरी सोच से कहीं ज्यादा आकर्षक व्यक्तित्व वाले हैं।" वहीं फिल्म के पटकथा लेखन का जिम्मा पेरु के लेखक वर्गास लोसा ने सम्भाला।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें