नरकटियागंज (बिहार) की खबर (25 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 25 जुलाई 2013

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (25 जुलाई)

चार घायल

नरकटियागंज, शिकापुर थाना क्षेत्र के विभिन्न घटनाओं में चार लोगों के घायल होने की खबर मिली है। शिकारपुर थाना के केहुनिया गाँव में आपसी विवाद को लेकर सरस्वती कुमारी पिता गौरी शर्मा, उमरावती देवी पति गौरी शर्मा और गौरी शर्मा जख्मी हो गये। घायला अवस्था में तीनो का इलाज सरकारी अस्पताल नरकटियागंज में किया गया। दूसरी ओर भूमि विवाद में मल्दहिया पोखरिया निवासी अंजोरी अंसारी जख्मी होकर सरकारी अस्पताल पहुँचे, जहाँ चिकित्सको ने उसका इलाज किया।

एक बाईक समेत मोटर साईकिल चोर गिरोह के दो गिरफ्तार

नरकटियागंज, शिकारपुर थाना पुलिस ने इमरान खाँ (दरबार रोड,पड़रौना, कुशीनगर) की निशानदेही पर सतन पासवान पिता दुःखी पासवान (बहुअरवा चैतरवा) को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। बताते है कि नरकटियागंज बाजार के नया धर्मशाला रोड, स्थित चाँद-तारा जाँच घर संचालक डाॅ.अरविन्द कुमार की बजाज पल्सर को दोनो ने मिल कर चुरा लिया। इसकी सूचना जब शिकारपुर पुलिस को मिली तो थानाध्यक्ष रामनरेश पासवान ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए इसके पीछे प्रमोद कुमार को लगाया। बकौल शिकारपुर पुलिस गाड़ी नम्बर बी आर 06 ए 5349 लाल रंग की पल्सर के साथ भिखनाठोरी से इमरान खाँ को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान इमरान ने इस कारोबार के मुखिया सतन पासवान का नाम लिया। शिकारपुर पुलिस ने इस बाबत थाना काण्ड संख्या  /13 दर्ज कर ली गयी है।

अमरनाथ एक्सप्रेस से गिरकर यात्री घायल

नरकटियागंज, नरकटियागंज रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति गाड़ी से उतरने के दौरान गिर कर जख्मी हो गया। उसके जख्मी होने पर एक अन्य यात्री की सूचना के एक घंटा बाद जीआरपी वहाँ पहुँची और घायल को लेकर सरकारी अस्पताल नरकटियागंज में भर्ती कराया। रक्सौल निवासी आकाश कुमार ने बताया कि जब वह प्लेटफार्म नम्बर एक पर पहुँचा तो देखा कि एक युवा यात्री जख्मी है तो उसने जीआरपी को इसकी सूचना दी। इस बाबत बताया जाता है कि यात्री अनिल कुमार साह पिता गौरी साह भितहां पश्चिम चम्पारण का निवासी है, जो बेतिया में अमरनाथ एक्सप्रेस में सवार हुआ, जल्दीबाजी में वह गार्ड के डिब्बे मे चढ गया। वह जम्मू में सिल्वर फैक्ट्री में कार्यरत है,  इसी क्रम मे वह गार्ड के डिब्बे में गार्ड ने कहा कि गाड़ी नरकटियागंज आ गयी है, दूसरे डिब्बे में चले जाओ। उसके बाद वह डरते हुए चलती गाड़ी से प्लेटफार्म पर उतरा और गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया। सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि जख्मी की हालत चिन्ताजनक है, बेहतर इलाज के लिए उसे बेतिया भेजा जा रहा है।

मुखियागणों का तीन दिवसीय मनरेगा प्रशिक्षण प्रारम्भ


नरकटियागंज, स्थानीय प्रखण्ड के सभागार में मनरेगा को सही ढंग से संचालित करने को लेकर मुखियागणों को प्रशिक्षण दिया गया। इस बावत प्रशिक्षक विजय कुमार और श्याम किशोर यादव ने मुखिया को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि गाँव के सभी मजदूरों का जाॅब काॅर्ड बनना चाहिए। इसके लिए व्यक्ति को वार्ड सदस्य, मुखिया, पीआरएस और आंगनबाड़ी  कार्यकर्ता के माध्यम से आवेदन दे सकता है। प्रत्येक बुधवार को मनरेगा दिवस मनाना है, पंचायत के कार्यकारिणी की बैठक प्रत्येक मंगलवार को करके उसमें प्रस्ताव पारित करना है। मुखियागण प्रशिक्षक को बीच में टोकते हुए कहते है कि कोई दिवस नहीं मनाया जाता। मुखिया व उनके प्रतिनिधि व पति का कहना है कि प्रखण्ड के पीओ कहते हंै, जाॅब कार्ड नहीं है, ऐसे में पंचायत प्रतिनिधि पंचायत के लोगो को कैसे रोजगार उपलब्ध करा पायेंगे ? मुखियागण आरोप लगाते है कि पंचायत के कार्य के लिए मजदूर एक दिन आते है और चार दिन नहीं आते है। ऐसे में पंचायत के विकास कार्य कैसे पूर्ण होंगे यह प्रश्न अनुत्तरित है। बीपार्ट द्वारा आयोजित मुखिया प्रशिक्षण का उद्घाटन प्रखण्ड प्रमुख ने किया मौके पर उप प्रमुख उपस्थित रहे। यह प्रशिक्षण तीन दिवसीय है, जिसमें एक पंचायत मनरेगा कार्य में कैसे अव्वल कार्य करेगा इसका गुंर बताया जाएगा। शामिल मुखिया में अर्चना वर्मा, मधुबाला तिवारी, राजेश सिंह, अभय कुमार सिंह, श्रीबैठा, सलया खातून, इमदादुल्लाह व अन्य है।

कोई टिप्पणी नहीं: