विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 25 जुलाई ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 25 जुलाई 2013

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 25 जुलाई )

जिले मंें 761.7 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज

जिले में अब तक 761.7 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है जबकि उक्त अवधि में गतवर्ष 166.2 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज की गई थी। गुरूवार 25 जुलाई को जिले में 7.7 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज की गई है। ज्ञातव्य हो कि जिले की सामान्य वर्षा 1133.8 मि0मी0 है।  अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रों में तहसीलवार अब तक दर्ज की गई वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। विदिशा तहसील में 681.8 मि0मी0, बासौदा में 1054.8 मि0मी0, कुरवाई में 867 मि0मी0, सिरोंज में 460 मि0मी0, लटेरी में 635 मि0मी0, ग्यारसपुर में 884 मि0मी0, गुलाबगंज में 868 मि0मी0 और नटेरन में 643 मि0मी0 वर्षा दर्ज की जा चुकी है।

अधिकार अभिलेख कार्य हेतु सेवानिवृत्तो से आवेदन आमंत्रित

विदिशा जिले के कुल 58 राजस्व ग्रामों का नया अधिकार अभिलेख निर्माण (आरओआर) कार्य करने हेतु सेवानिवृत्त सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख, राजस्व निरीक्षक से आवेदन दो अगस्त तक आमंत्रित किए गए है। ऐसे आवेदक जिन्हें बन्दोबस्त योजना, अधिकारी अभिलेख निर्माण कार्य का अनुभव है और वे कार्य करने के इच्छुक है तो अपने आवेदन अंतिम तिथि तक कलेक्टेªट कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा जिला विदिशा में जमा कर सकते है। उपरोक्त कार्य हेतु नियुक्ति संविदा पर शासन द्वारा निर्धारित मानदेय निर्धारित शर्तो के अधीन देय होगा। आवेदक विस्तृत जानकारी कार्यालय अधीक्षक भू-अभिलेख से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है।  ज्ञातव्य हो कि जिले के 26 मूल राजस्व ग्रामों के 32 मजरा टोलो को नया राजस्व ग्राम घोषित होने के कारण इन ग्रामों का नया अधिकार अभिलेख निर्माण कार्य शीघ्र सम्पादित किया जाना है। 

जिला सतर्कता मूल्यांकन समिति की बैठक आज

स्थानीय सांसद एवं नेता प्रतिपक्ष, लोकसभा माननीय श्रीमती सुषमा स्वराज की अध्यक्षता में जिला सतर्कता एवं मूल्यांकन समिति की बैठक 26 जुलाई को आयोजित की गई है। यह बैठक जिला पंचायत के सभागार कक्ष में अपरान्ह 12 बजे से आयोजित की गई है। सांसद श्रीमती स्वराज का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार 26 जुलाई की प्रातः 11 बजे विदिशा आयेगी और दोपहर 12 बजे तक सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं की बैठक लेगी इसके पश्चात् जिला सतर्कता एवं मूल्यांकन समिति की बैठक की अध्यक्षता करेगी। श्रीमती स्वराज दोपहर डेढ़ बजे विदिशा से भोपाल के लिए रवाना होगी।

समन्वय स्थापित कर टीकाकरण के लक्ष्यों की प्राप्ति करें-कलेक्टर 
  • बाल सुरक्षा माह के क्रियान्वयन संबंधी कार्यशाला सम्पन्न

जिले में बाल सुरक्षा माह का आयोजन तीस जुलाई से तीस अगस्त के मध्य किया जायेगा। मासांत के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमो की अवधारणा एवं क्रियान्वयन की बिन्दुओं से अवगत करायें जाने के उद्धेश्य से आज महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की संयुक्त कार्यशाला का आयोजन कलेक्टेªट के सभाकक्ष में किया गया था। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि दोनो विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर टीकाकरण के लक्ष्य शत-प्रतिशत हासिल करें। उन्होंने टीकाकरण के कार्यो के रिकार्ड का बेवसाइट पर अपडेट करने के भी निर्देश दिए। बैठक में अनुपस्थित रहने पर कुरवाई के बीएमओ को शोकाॅज नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। कलेक्टर श्री ओझा ने स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों से कहा कि मौसमी बीमारियों की जानकारी आमजनों के दी जायें साथ ही साथ बचाव के उपायों से भी अवगत कराया जायें और पीडि़तोें को दवाईयां निःशुल्क प्रदाय की जायें। उन्होंने बरसात के दौरान स्वच्छ पेयजल हेतु क्लोरीन की गोलियां, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि टीकाकरण की प्रदेश स्तरीय सूची में यदि जिला दस से कम पायदान पर आता है तो संबधितों का संविदा का कार्यकाल नही बढ़ाया जायेगा। कार्यशाला में विटामिन ए का घोल पिलायें जाने, कृमिनाशक गोलियां, समस्त गर्भवती, धात्री माताएं स्तनपान कैसे करायें, शिशु एवं बाल आहार, मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्ड इत्यादि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इसी प्रकार आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से प्रदाय की जाने वाली सेवाओं से भी अवगत कराया गया। 

मतगणना स्थल एवं स्ट्रांगरूम की तैयारियों का अवलोकन

विधानसभा निर्वाचन के दौरान जिला मुख्यालय पर बनायें जाने वाले मतगणना कक्षो एवं स्ट्रांगरूम के परिपे्रक्ष्य में एस0एस0एल0 जैन काॅलेज में चल रही तैयारियों का आज कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने अवलोकन किया और व्यवस्थाओं के सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी, एसडीएम श्री अविनाश तिवारी, तहसीलदार श्री रविशंकर राय, महाविद्यालय के प्राचार्य साथ-साथ मौजूद रहें।

भोपाल संभागायुक्त का दौरा कार्यक्रम

भोपाल संभागायुक्त श्री एस0बी0सिंह, 27 जुलाई को विदिशा आयेंगे और यहां विभागीय अधिकारियों की बैठक लेगे इसके अलावा मतगणना स्थल एवं स्ट्रांगरूम का निरीक्षण करेंगे। संभागायुक्त श्री सिंह 27 जुलाई की दोपहर 12 बजे मतगणना एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करेंगे इसके पश्चात् उनके द्वारा ग्रुपवार विभागीय अधिकारियों की बैठक आहूत की गई है।

निर्माण कार्य हेतु प्रशासकीय स्वीकृति जारी

राज्यसभा सांसद श्री चन्दन मित्रा की अनुशंसा पर स्वीकृत किए गए एक निर्माण कार्य के लिए चार लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा द्वारा जारी कर दी गई है। सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना निधि से स्वीकृत किए गए विदिशा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पिपरियाअजीत में पिपरिया से बर्रो तक सी0सी0रोड़ निर्माण कार्य के लिए चार लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई हैे। निर्माण कार्य के लिए ग्राम पंचायत को ऐजेन्सी नियुक्त किया गया है कार्य पूर्ण करने की समय सीमा सितम्बर 2013 नियत की गई है।

शासकीय मेडिकल काॅलेज का शिलान्यास 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने बुधवार की शाम रतलाम जिला मुख्यालय के नजदीक ग्राम बंजली में शासकीय मेडिकल काॅलेज का शिलान्यास किया। यह काॅलेज लगभग 450 करोड़ की राशि से तैयार होगा। इस मौके पर चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री श्री महेन्द्र हार्डिया मौजूद थे। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि रतलाम में शासकीय मेडिकल काॅलेज खोलना एक सपना था जिसकी आज बुनियाद रखी जा रही है। यह एक संकल्प था जो पूरा हो रहा है। श्री चैहान ने कहा कि पहले पीपीपी मोड में मेडिकल काॅलेज खोलने का इरादा था पर अच्छे प्रस्ताव सामने नहीं आए। मुख्यमंत्री ने कहा कि रतलाम में शासकीय मेडिकल काॅलेज खुलने से केवल रतलाम ही नहीं बल्कि उज्जैन संभाग के सभी जिलों के लोगों को फायदा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि रतलाम के काॅलेज में अध्ययन कर डाॅक्टर बनने वाले बच्चे ग्रामीण क्षेत्रों में भी कार्य करने से संकोच नहीं करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि मेडिकल काॅलेज के साथ ही रोगियों के इलाज के लिए सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल भी होगा। अस्पताल में हर प्रकार की गंभीर से गंभीर बीमारियों के इलाज की सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि दो साल में यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा और सन् 2015-16 में मेडिकल काॅलेज जनता की सेवा के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएगा। श्री चैहान ने कहा कि यह काॅलेज पूरे उज्जैन संभाग में पहला शासकीय मेडिकल काॅलेज होगा। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सवा तीन करोड़ की लागत के बंजली-सेजावता बायपास निर्माण के लिए भी भूमि-पूजन किया। मुख्यमंत्री ने जावरा फाटक के अण्डर ब्रिज और आदिवासी बालक अंग्रेजी आश्रम शाला के निर्माण के लिए भी भूमि-पूजन किया। इन कार्यों की लागत क्रमशः 6 करोड़ 17 लाख रुपये और एक करोड़ 10 लाख रुपये है। एकलव्य आवासीय विद्यालय में खेल मैदान के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री श्री हिम्मत कोठारी, जन-प्रतिनिधि तथा प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री अजय तिर्की सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

ए0एन0एम0 निलंबित

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा के निर्देशों पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने एक एएनएम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। ज्ञातव्य हो कि शासकीय कार्यो में लापरवाही एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने पर प्रा0स्वास्थ्य केन्द्र हैदरगढ़ की एएनएम उर्मिला जाटव को निलंबित किया गया  है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्यारसपुर नियत किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: