नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर ( 25 जुलाई ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 25 जुलाई 2013

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर ( 25 जुलाई )

सरकार ने समाज के हर वर्ग के लिए योजनाएं लागू की है-श्री जैन
  • प्रभारी मंत्री ने किया जीरन-पीराना सडक का भूमिपूजन 

नीमच 25 जुलाई  2013,प्रदेश सरकार ने गाॅवों ,गरीबों,किसानों ,मजदूरों के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं लागू की है। समाज के लगभग हर जरूरतमदं को किसी ना किसी  योजना का लाभ मिल रहा है। प्रदेश में विभिन्न विभागों के माध्यम से 169 हितग्राहीमूलक योजनाएं लागू की गई है। यह बात प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एंव उपभोक्ता सरंक्षण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन  ने गुरूवार को तहसील मुख्यालय जीरन पर एक करोड 34 लाख 29 हजार रूपये की लागत से बनने वाली जीरन से पीराना सडक के भूमिपूजन समारोह को सम्बोधित करते हुए कही। इस मौके पर पूर्व विधायक श्री दिलीपसिह परिहार, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री मंगल पटवा,श्री सज्जनसिंह चैहान, श्री राकेश भारद्वाज श्री महेन्द्र भटनागर, श्री प्रेमसिंह परिहार, श्री करणसिंह परमाल,एंव श्री अनिल नागौरी भी मंचासीन थे। प्रभारी मंत्री श्री जैन ने कहा कि 2.75 किलोमीटर लम्बी इस सडक के बन जाने से जीरन एंव पीराना क्षैत्र के ग्रामीणों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी। उन्होनें कहा कि प्रदेश में 90 हजार किलोमीटर से अधिक सडकों का जाल बिछ गया है। आज अन्य प्रदेशों की तुलना में प्रदेश में सडकें काफी अच्छी है। इस मौके पर पूर्वविधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने कहा,कि सडके विकास का आधार है। अच्छी सडक होगी,तो गाॅवों का विकास भी तेजी से होगा। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मंगल पटवा  ने कहा मुख्यमंत्री जी 20 अगस्त 2013 को नीमच मे जनआर्शिवाद यात्रा करेगें। इस दौरान उनके हाथों जीरन अस्पताल का लोकार्पण एंव काॅलेज का शुभारम्भ करवायेगंे। श्री सज्जनसिंह चैहान ने कहा कि पिछले नो सालों में जो विकास हुआ है। इससे पहले कभी नही हुआ। आज प्रदेश देश के अग्रणी राज्यों मे शामिल है। कार्यक्रम को श्री राकेश भारद्वाज एंव श्री करणसिंह परमाल ने भी सम्बोधित किया । कार्यक्रम का संचालन अभिभाषक श्री लक्षमणसिंह भाटी ने किया तथा अंत में श्री मेहरसिंह जाट ने आभार माना। इससे पहले श्री नवलगीर गोस्वामी,नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री मुकेशराव तावरे,श्री ओमवर्मा, श्री शंातिलाल ,श्री मधुसूदन राजौरा, एंव श्री राजु मुकाती ने अतिथियों  का पुष्पहारों से स्वागत् किया। प्रभारी मंत्री ने पूजा अर्चना कर ,गेंती चलाकर सडक निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री विकाससिंह नरवाल, पुलिस अधीक्षक श्री रूडोल्फ अलवारीस  ,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी एस रण्दा, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी,जनप्रतिनिधि, पार्षद,पत्रकारगण, गणमान्य नागरिक एंव बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थिति थे। 

जिले में अब तक 587 मि0मी0वर्षा दर्ज

नीमच 25 जुलाई 2013,जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक 587.2 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज की गई है,जबकि गत् वर्ष इस अवधि में औसत 214.9 मि0मी0 वर्षा दर्ज की गई थी। नीमच में 207.6 मि0मी0,जावद में 190 मि0मी0 एंव मनासा में 247.2 मि0मी0 वर्षा दर्ज की गई थी। इस वर्ष अब तक नीमच में 646.2 मि0मी0,जावद में 458.8 मि0मी0 एंव मनासा में 656.7 मि0मी0 वर्षा दर्ज की गई है। जिले में 25 जुलाई 2013 को प्रातः आठ बजे समाप्त हुए पिछले चैबीस घन्टों के दौरान एक मि0मी0 औसत वर्षा हुई। नीमच में 2.0 मि0मी0, जावद में एक मि0मी0,एंव  मनासा में कोई वर्षा दर्ज नही की गई है।

 गरीब घरेलु बिजली उपभोकताओ के कनेक्शन नहीं काटें-श्री जैन
पुलिस विभाग को विभिन्न कार्यो के लिए सवा चार करोड के प्रस्ताव पारित, जिला योजना समिति की बैठक सम्पन्न 

नीमच 25 जुलाई  2013,गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले घरेलु विद्युत उपभोक्ताओं को देयक माफी योजना का लाभ दिलाये। किसी भी गरीब का विद्युत कनेक्शन नहीं काटें। यह निर्देश प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन ने गुरूवार को नीमच में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में दिए। कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित इस बैठक में विधायक श्री ओमप्रकाश सकलेचा, समिति सदस्य, कलेक्टर श्री विकास सिह नरवाल, पुलिस अधीक्षक श्री रूडोल्फ अल्वारिस, जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रण्दा, एवं जिला योजना अधिकारी श्री एस. कुमार उपस्थित थे।  बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अल्वारिस द्वारा पुलिस बैरक कर्मचारी आवास, कंट्रेल रूम, मिनी कंट्रोल रूम, निर्माण, महिला डेस्क की स्थापना, एवं शहर में सी.सी. टी.वी. कैमरें स्थापित करने हेतु 4.25 करोड रूपयें के प्रस्ताव स्वीकृति हेतु प्रस्तुत किया। जिसे सर्वसम्मति से पारित कर, शासन को स्वीकृति के लिए भेजने का निर्णय लिया गया। विधायक जावद श्री सकलेचा के सुझाव पर लोक निर्माण कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए गये कि वे यह सुनिश्चित करे कि सी.सी.रोड की मरम्मत सी.सी. से तथा डामरीकरण सडक की मरम्मत डामर से ही हो। बैठक में प्रभारीमंत्री श्री जैन ने निर्देश दिए कि जिले में निर्मित स्टापडेमों पर कडी शटर लगाने अन्य जल स्त्रोतों में पानी रोकने का कार्य समय पर हो। अच्छी गुणवत्ता का हों। प्रभारी मंत्री ने सांसद प्रतिनिधि श्री घनश्याम पाटीदार एवं राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि श्री जितेन्द्र डोसी के सुझाव पर निर्देश दिए कि नलकूप खनन के लम्बित सभी आवेदनों का तत्परतापूर्वक निराकरण हो तथा 15 दिवस की बजाय एक माह  खनन की अवधि दी जायें। सौलर प्लांट क्षैत्र में से पीडब्लूडी की सडक डायर्वसन करने के बाद भी वैकल्पिक सडक नही बनाने पर प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए है कि संबंधित कंपनी से आठ दिन में नई सडक बनवाई जाए। सदस्य श्री माधव मारू के ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों में से  मुआवजें से वंचित रहे शेष किसानों के प्रकरणों पर भी सहानुभुतिपूर्वक विचार करने के सुझाव पर कलेक्टर श्री नरवाल ने कहा कि जिले मंे अधिकांश पात्र किसानों को 28 करोड से अधिक की राहत राशि वितरित कर दी गई है। वनमण्डलाधिकारी श्री एम.एस. सिसौदिया ने अवगत कराया कि वन क्षैत्रों मे ंजिले में 110 हैक्टेयर में हितग्राहियों के माध्यम से पौधारोपण करवाया गया है। बैठक में विद्युत विभाग, महिला एवं बाल विकास, आदिमजाति कल्याण, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की भी विस्तार से समीक्षा की गई । समिति सदस्य श्री श्याम काबरा ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।         

कोई टिप्पणी नहीं: