समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को कहा कि, उनके बिना दिल्ली में किसी की सरकार नहीं बनेगी. क्योंकि एसपी सबसे बड़ी ताकत है और अब तो लेफ्ट पार्टियां भी तीसरे मोर्चे की बात शुरू कर दी है.
एसपी सुप्रीमो ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामशरण दास की जयंती पर गोष्ठी को संबोधित करते हुए ये बात कही. उन्होंने एसपी को क्षेत्रिय दल बतानेवालों को नासमझ बताया. मुलायम ने कहा कि यूपी जितना बड़ा राज्य है, उतना कई राज्य मिलकर नहीं हो सकते.
इस मौके पर एसपी सुप्रीमो ने समाजवादियों को शान-शौकत से दूर रहकर जनता की सेवा करने की नसीहत दी. मुलायम सिंह ने भरोसा जताया कि विधानसभा चुनावों की तरह लोकसभा के चुनाव में भी जनता एसपी प्रत्याशियों को विजयी बनाएगी. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को रामशरण दास के जीवन से सबक लेना चाहिए. उनकी सादगी, ईमानदारी और पार्टी के प्रति उनका समर्पण हमेशा अनुकरणीय रहेगा.
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें