शिक्षा की गुणवत्ता तथा मध्यान्ह भोजन पर दें विशेष ध्यान-श्रीमती बालिम्बे
पन्ना 24 जुलाई 13/डाइट सभागार में आयोजित बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे ने मध्यान्ह भोजन योजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शालाओं में दी जा रही शिक्षा के गुणवत्ता के सुधार पर विशेष ध्यान दें। बच्चों की नियमित उपस्थिति एवं शिक्षकों द्वारा नियमित पठन-पाठन सुनिश्चित करें। मध्यान्ह भोजन योजना का प्रभावी क्रियान्वयन कराते हुए बच्चों को साफ-सुथरा एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराएं। भोजन तैयार करने में लापरवाही बरतने वाले समूह के अध्यक्ष एवं सचिवों पर कार्यवाही प्रस्तावित करें। मध्यान्ह भोजन वितरण के पहले कम से कम एक अभिभावक तथा शिक्षक अनिवार्य रूप से उसे चखें, इसके खाद्यान्न का सुरक्षित भण्डारण कराएं। मध्यान्ह भोजन शासन की उच्च प्राथमिकता की योजना है इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए निरंतर प्रयास करें। श्रीमती बालिम्बे ने कहा कि सभी जनशिक्षक निर्धारित शालाओं का नियमित निरीक्षण करें। दूर की शालाओं का सबसे पहले तथा समीप की शालाओं का उसके बाद निरीक्षण करें। निरीक्षण प्रतिवेदन तथा पंजी में पठन-पाठन की स्थिति, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति की वास्तविक जानकारी दर्ज करें। मध्यान्ह भोजन के संबंध में भी तथ्यपरक जानकारी दें। शिक्षकों के संबंध में प्रतिवेदन देने पर यदि संकुल प्राचार्य कार्यवाही नही करते हैं तो वरिष्ठ कार्यालयों को इसकी सूचना दें। योजना के संबंध में लापरवाही बरतने वाले प्राचार्यो को भी नोटिस देकर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि मध्यान्ह भोजन के वितरण के लिए एक शाला में एक समूह को ही जिम्मेदारी दें। अन्य समूह न होेने पर अधिकतम दो शालाओं की ही जिम्मेदारी समूह को दें। एक समूह के पास 4 या 5 शालाओं का मध्यान्ह भोजन तैयार करना सहन नही किया जाएगा। समूह पर कार्यवाही होने तथा योजना से पृथक होने बावजूद रसोईये यथावत कार्य करते रहेगें। गंभीर लापरवाही होने पर ही रसोईया बदलें। इन्हें हर माह मानदेय उपलब्ध कराएं। बैठक में प्राचार्य डाइट आर.पी. भटनागर ने कहा कि जनशिक्षक शालाआंे की सघन निगरानी करें। जांच और निरीक्षण का प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। लम्बे समय से अनुपस्थित शिक्षकों तथा मध्यान्ह भोजन योजना की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में प्रस्तुत करें। बैठक में सचिव जिला साक्षरता समिति लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि जिले में वर्ष 2012 से साक्षर भारत योजना लागू कर दी गई है। इसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रेरकों की नियुक्ति की गई है। इनके द्वारा सर्वेक्षित एवं पंजीकृत निरक्षरों को साक्षर बनाने के लिए कक्षाएं संचालित की जाएगी। इसके लिए सरपंच कक्ष उपलब्ध कराकर साक्षरता केन्द्र प्रारंभ कराएंगे। प्रत्येक प्रेरक को एक हजार रूपये मानदेय दिया जाएगा। इस योजना के तहत कम से कम कक्षा तीसरी पास व्यक्ति ही साक्षर माना जाएगा। योजना से महिलाओं को साक्षर बनाने का विशेष प्रयास किया जा रहा है। बैठक में जिला समन्वयक शिक्षा मिशन बी.के. त्रिपाठी, सहायक संचालक शिक्षा अंजनी त्रिपाठी, प्रभारी मध्यान्ह भोजन योजना जिला पंचायत बृजेन्द्र खरे तथा जनशिक्षक उपस्थित रहे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने किया वृक्षारोपण
पन्ना 24 जुलाई 13/डाइट परिसर में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे ने वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि परिसर में हर वर्ष समारोहपूर्वक वृक्षारोपण कराएं। रोपित पौधों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें। नियमित वृक्षारोपण से शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश मिलता है। इस अवसर पर प्राचार्य आर.पी. भटनागर, जिला समन्वयक शिक्षा मिशन बी.के. त्रिपाठी उपस्थित रहे।
जननी तथा शिशुओं की सुरक्षा पर दें पूरा ध्यान-कलेक्टर
पन्ना 24 जुलाई 13/जननी सुरक्षा योजना लागू होने के बाद संस्थागत प्रसव में वृद्धि हुई है। इससे प्रसव के समय माताओं एवं शिशुओं को आवश्यक उपचार सहायता में वृद्धि हुई है। जननी सुरक्षा योजना के संबंध में निर्देश देते हुए कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया ने कहा कि जननी तथा शिशुओं की सुरक्षा पर पूरा ध्यान दें। इसके लिए शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डों एवं निर्देशों का कडाई से पालन करें। कई छोटी लापरवाही में माता तथा शिशु को समय पर उपचार सुविधा न मिलने से अनहोनी घट जाती है। जिला चिकित्सालय तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में होने वाले सभी प्रसव पर कडी निगरानी रखें। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अथवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से यदि कोई रोगी जिला अस्पताल के लिए भेजा जाता है तो इसकी तत्काल सूचना सिविल सर्जन को दें जिससे उसके उपचार की व्यवस्था हो सके। कलेक्टर ने कहा कि कई क्षेत्रों में गर्भवती माताओं का समय पर पंजीकरण नही होता है। पंजीकरण में देरी के कारण टीकाकरण तथा पोषण आहार देने में भी देरी होती है। आंगनवाडी कार्यकर्ता तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल गर्भवती माताओं का पंजीयन करें। इन्हें हर माह मिलने वाली जांच तथा उपचार सहायता उपलब्ध कराएं। प्रसव की संभावित तिथि के एक सप्ताह पूर्व उन्हें संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित करें। जननी एक्सप्रेस अथवा 108 वाहन से उन्हें प्रसव के लिए भेजें। इन्हें समय पर पूरी जांच की सुविधा उपलब्ध कराएं। बच्चों के टीकाकरण पर भी विशेष ध्यान दें। हर बच्चे का पंजीयन करते हुए उसे सभी टीके तय समय सीमा में लगवाएं। टीकाकरण कार्य में स्वास्थ्य विभाग द्वारा पर्यवेक्षण को अधिक प्रभावी बनाएं। मातृ मृत्युदर तथा शिशु मृत्युदर पर इन्ही उपायों से नियंत्रण होगा। कलेक्टर ने कहा कि बीएमओ अपने क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान दें। संस्थागत प्रसव का प्रतिशत तेजी से बढा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में साफ-सफाई तथा लेबर रूम की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें। केवल सुपर विजन ठीक से होने पर योजनाओं के अच्छे परिणाम मिलने लगेंगे। बच्चों को कुपोषण, टीकाकरण, गरीबी तथा स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता एक-दूसरे को प्रभावित करने वाले कारक है। इन सभी पर समग्रता से ध्यान देने पर ही निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति होगी। कलेक्टर ने मलेरिया तथा संक्रामक रोगों से बचाव के संबंध में भी स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
कम माप देने वाले सेल्समेन से होगी 66 हजार वसूल
पन्ना 24 जुलाई 13/सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान ग्राम गहरा क्रमांक 2 के सेल्समेन रवि मिश्रा के विरूद्ध कम मात्रा में गेंहू तथा केरोसिन देने की शिकायत मिली। इसकी जांच कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा करने पर राशन कार्डधारी भीकम सिंह द्वारा सेल्समेन से प्राप्त गेंहू में 200 ग्राम निर्धारित मात्रा से कम पाया गया तथा केरोसिन भी 150 मि.ली. काम पाया गया। इसके विरूद्ध सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण अधिनियम 2009 के तहत कार्यवाही करते हुए एसडीएम पन्ना ओ.पी. सोनी ने 66 हजार 96 रूपये की वसूली के आदेश दिए हैं। जारी आदेश के अनुसार सेल्समेन द्वारा दुकान में दर्ज 258 राशन कार्डधारियों को हर माह 200 ग्राम कम गेंहू तथा 150 मि.ली. कम केरोसिन दिया जा रहा है। एक माह में इसकी कुल राशि 2347 रूपये हुई। एक वर्ष की अवधि में यह राशि 66096 रूपये हुई। यह राशि नायब तहसीलदार पन्ना सेल्समेन से वसूल कर शासकीय कोष में जमा करेंगे।
जिला स्तरीय पुस्तक मेला 6 से 8 अगस्त तक
पन्ना 24 जुलाई 13/शिक्षा मिशन द्वारा तीन दिवसीय जिला स्तरीय पुस्तक मेला 6 से 8 अगस्त तक पन्ना में आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में जिला समन्वयक बी.के. त्रिपाठी ने बताया कि मेले में शालाओं के पुस्तकालय हेतु उपयोगी पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी। सभी प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं के प्रधानाध्यापक मेले में उपस्थित होकर पुस्तकों की खरीद करें। इसके लिए उन्हें राशि उपलब्ध करा दी गई है। सभी जनशिक्षक केन्द्र प्रभारी जनशिक्षक तथा विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक मेले के संबंध में प्रधानाध्यापकों को सूचना देकर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
लापरवाह पर्यवेक्षक की रूकी वेतनवृद्धि
पन्ना 24 जुलाई 13/गत दिवस कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया ने शाहनगर तहसील में कई आंगनवाडी केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आंगनवाडी केन्द्र चैपरा में कई कमियां पाई गई। केन्द्र में टेकहोम राशन की व्यवस्था ठीक नही थी। पोषण आहार का भण्डारण भी ठीक तरीके से नही किया गया था। आंगनवाडी केन्द्र के निरीक्षण के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक आर.पी. साकेत द्वारा केन्द्र का निरीक्षण न करने के कारण केन्द्र में अव्यवस्थाएं निर्मित हुई। इसके लिए प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी बी.एल. विश्नोई ने श्री साकेत का 7 दिवस का वेतन काटने एवं एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से अवरूद्ध करने के आदेश दिए हैं।
वोटिंग मशीनों की जांच 30 जुलाई से
पन्ना 24 जुलाई 13/आगामी विधान सभा चुनाव के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच 30 जुलाई से 10 अगस्त तक शासकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में की जाएगी। जांच का कार्य ईसीआईएल हैदराबाद के इंजीनियर एवं तकनीकी कर्मचारी करेंगे। जांच के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे ने नायब तहसीलदार पन्ना मानवेन्द्र सिंह को पालीटेक्निक महाविद्यालय में तैनात किया है। उन्होंने कहा है कि मशीनों की जांच के दौरान सुरक्षा के उचित प्रबंध करें। उन्होंने मुख्य नगरपालिका अधिकारी पन्ना को मशीनों की जांच के दौरान पेयजल की उचित व्यवस्था के निर्देश दिए।
जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में होगी मशीनों की जांच
पन्ना 24 जुलाई 13/निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार विधान सभा चुनाव के लिए इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीन तैयार की जा रही हैं। शासकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में मशीनों जांच 30 जुलाई से 10 अगस्त तक की जाएगी। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से मशीनों की जांच के समय उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
एसडीएम ने शाहनगर में की जनसुनवाई
पन्ना 24 जुलाई 13/आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण के लिए एसडीएम अशोक ओहरी ने शाहनगर में जनसुनवाई की। उन्होंने आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों के एक सप्ताह में निराकरण के निर्देश संबंधी अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आवेदन पत्रों को पृथक पंजी में संधारित करके इन पर तत्परता से कार्यवाही करें। उन्होंने जनसुनवाई के समय अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिया है। जनसुनवाई मंे राजस्व, जनपद पंचायत, लोक निर्माण, शिक्षा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें