हॉलीवुड अभिनेत्री पेनेलोप क्रूज ने गर्भवती होने के बावजूद लास वेरानोस डे ला विला में आयोजित संगीत महोत्सव में शिरकत की। उनके साथ समारोह में उनके पति अभिनेता जेवियर बारडेम भी मौजूद थे। वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के अनुसार, 39 वर्षीया क्रूज 20 जुलाई को मेड्रिड में संगीत समारोह में लोगों के बीच थोड़ी असहज दिखाई दे रही थीं। क्रूज के बारे में खबर थी कि वह जून महीने में मां बनने वाली हैं।
क्रूज ने समारोह में जींस के साथ सफेद रंग का टॉप और लंबा ब्लेजर पहन रखा था। दो साल के बेटे लियो के माता-पिता क्रूज और बारडेम जल्द ही दूसरे बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें