उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव सरकार के मंत्रिमंडल के तीसरे विस्तार में भी मंत्री पद न मिलने से नाराज देवरिया की पथरदेवा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक शाकिर अली ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि अगर नेताजी (मुलायम सिंह यादव) को प्रधानमंत्री न बन पाने का मलाल है तो उन्हें भी मंत्री न बन पाने का मलाल है। पूर्ववर्ती मुलायम सरकार में शिक्षा मंत्री रहे शाकिर अली ने संवाददाताओं से कहा कि मंत्री न बनाए जाने पर नेतृत्व पर अंगुली उठाने का उन्हें अफसोस है लेकिन वह अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके।
प्रदेश में सरकार बनने के बाद देवरिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर घुड़सवारी करने वाले शाकिर ने कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि नेताजी 15 महीने में उनसे एक बार भी नहीं मिले जबकि उन्होंने लखनऊ से लेकर दिल्ली तक इसके लिए कोशिश की है। शाकिर ने कहा, "मुझे इस बात का दुख है कि नेताजी ने मुझे बुलाकर यह भी बताना जरूरी नहीं समझा कि उनकी गलती क्या है और इसमें क्या सुधार होना चाहिए।"
शाकिर ने कहा, "अगर मेरा नेतृत्व मेरे प्रति यह नजरिया रखता है तो फिर मेरा भविष्य अंधकारमय हो जाएगा और टिकट भी कट सकता है।" सपा सूत्रों का कहना है कि तीसरे मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्री बनने की आस पाले कई विधायक मंत्री न बन पाने से पार्टी नेतृत्व से खफा हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें