देश की तरक्की में जनता का गुस्सा बाधा : राहुल गांधी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 26 जुलाई 2013

देश की तरक्की में जनता का गुस्सा बाधा : राहुल गांधी

उत्तर प्रदेश के अमेठी में कांग्रेस उपाध्यक्ष और क्षेत्र के सांसद राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को बेहद दार्शनिक अंदाज में देश की तरक्की का खाका खींचा। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के लोगों में बहुत गुस्सा है। गुस्सा तरक्की में बाधा बनता है। अमन, मजबूत लोकतंत्र और विकास ये तीन बातें मौजूद हों तो देश को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता। वे अमेठी के त्रिसुंडी में सीआरपीएफ के नव आरक्षी प्रशिक्षण केंद्र के शिलान्यास के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।

 राजीव गांधी ने एक संस्मरण साझा करते हुए बताया, 'कुछ दिनों पहले पंजाब के एक विधायक उनसे मुलाकात के लिए आए। उन्होंने कहा कि वह इस जगह पहुंचकर हैरान हैं। वजह पूछने पर बताया कि 1980 से 1990 तक वह खालिस्तानी थे। देश तोड़ना चाहते थे। आज उनके सामने बैठे हैं। इस बात का उन्हें भरोसा नहीं हो रहा है मैंने उनसे कहा कि तब आपमें गुस्सा रहा होगा और आज गुस्सा उतर गया है। आप सिस्टम के अंग हैं। हिंदुस्तान को बनाना आपका मकसद है। दरअसल यह बदलाव शांति प्रक्रिया, मजबूत लोकतांत्रिक प्रक्रिया और विकास से आया है। ये तीन बातें मौजूद हों तो हिंदुस्तान को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता है।'

राहुल ने कहा कि आज पंजाब शांत है। वह देश को भोजन दे रहा है। पंजाब की शांति बहाली प्रक्रिया में सीआरपीएफ का बड़ा योगदान रहा। दरअसल हिंदुस्तान एक जगह भर नहीं बल्कि सोच है। ये सोच हम सबने मिलकर बनाई है। उन्होंने कहा कि यहां नव आरक्षी प्रशिक्षण केंद्र खुलने से लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ में यूपी के कुल 17 फीसदी लोग हैं। यूपी में खुलने वाला यह पहला केंद्र है।

राहुल ने केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे से केंद्रीय बलों के परिवार वालों की सहूलियतों पर खास ध्यान देने को कहा। कार्यक्रम के बाद राहुल गांधी केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह के साथ हेलीकाप्टर से दिल्ली रवाना हो गए।

कोई टिप्पणी नहीं: