बॉलीवुड के नवोदित अभिनेता तनुज विरवानी ने कहा कि वह अपनी मां रति अग्निहोत्री द्वारा 1981 में की गई सुपरहिट फिल्म 'एक दूजे के लिए' जैसी फिल्म 'लव यू सोणियो' के साथ बॉलीवुड में पदार्पण कर रहे हैं। दोनों फिल्मों की कहानी ऐसे प्रेमी युगल के इर्द-गिर्द बुनी गई जो विभिन्न क्षेत्रों से आते हैं।
रति अग्निहोत्री द्वारा अभिनीत फिल्म 'एक दूजे के लिए' में प्रेमी युगल में से लड़की जहां उत्तर भारत की रहती है, तो लड़का तमिलनाडु का। इस फिल्म में तमिलनाडु के लड़के का किरदार मशहूर अभिनेता कमल हासन ने निभाया था। जोई राजन द्वारा निर्देशित 'लव यू सोणियो' में कैथोलिक प्रेमी एवं पंजाबी प्रेमिका के बीच पनपी प्रेम कहानी है, जिनके भाग्य में अंतत: बिछुड़ना ही लिखा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें