अरबों रुपए का नगद और सोना से भरा ट्रक जब्त. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 2 जुलाई 2013

अरबों रुपए का नगद और सोना से भरा ट्रक जब्त.

मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से चार ट्रक बरामद किए गए हैं। इन ट्रकों में अरबों रुपए का नगद और सोना भरा हुआ है। रात दो बजे से नोटों की गिनती जारी है। ये चारों ट्रक आयकर विभाग और एनआईए यानि नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी के ज्वाइंट ऑपरेशन में जब्त किए गए हैं। ये पैसा और सोना मुंबई से ट्रेन से गुजरात भेजा जाना था।

गुजरात के सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद और राजकोट में इस खजाने की डिलेवरी होनी थी। माल की डिलीवरी के लिए कुल 47 लोग शामिल थे। जिनमें सात ट्रक ड्राइवर शामिल हैं। इन सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। NIA को खबर मिली थी कि करीब 2500 करोड़ रुपए मुंबई से गुजरात जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर बीती रात करीब 9 बजकर 50 मिनट पर एनआईए ने आयकर विभाग के साथ मिलकर छापा मारा।

इससे पहले कि चारों ट्रक में भरा पूरा पैसा और सोना ट्रेन में लोड होकर गुजरात रवाना होता, इन्हें जब्त कर लिया गया। सवाल उठ रहा है कि इतनी बड़ी रकम और सोना गुजरात में अलग-अलग शहरों में किन लोगों के पास भेजा जा रहा था और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: