निर्मल भारत अभियान (मर्यादा अभियान) के तहत
- ग्राम/ग्राम पंचायत को समय सीमा में शौचमुक्त किया जाएगा . कलेक्टर
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान की प्राथमिकता वाले कार्यक्रम निर्मल भारत (मर्यादा) अभियान के तहत जिले के सभी ग्रामों को दिसम्बर 2013 तक शौचमुक्त/निर्मल किया जाएगा। इस सिलसिले में कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत ने जिले के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को प्राथमिकता तय करते हुये कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री कियावत द्वारा जारी निर्देशों में कहा है कि कार्य को एक साथ समय सीमा में पूर्ण करने में व्यवहारिक/वित्तीय कठिनाई भी आती है। इन बातों को मद्दे नजर रखते हुये शौचमुक्त/निर्मल ग्राम बनाने की जो कार्यवाही की जा रही है उसे तीन चरणों में विभाजित करने के दिशा निर्देश जारी किए है!
प्रथम चरण - प्रथम चरण में उन ग्राम पंचायतों को शौचमुक्त/निर्मल किये जाने हेतु शामिल की जावे जिन्हें आपके द्वारा वर्ष 2012-13 में निर्मल ग्राम पंचायतें हेतु प्रस्तावित की गई हैं। चूंकि इन ग्रामों में शासन द्वारा स्टेट क्वालिटी माॅनिटर से प्रथम निरीक्षण भी कराया गया है। इस कारण इन ग्रामों में बहुत ही कम शौचालय विहीन परिवार शेष हैं। इसलिये इन सभी ग्रामों/ग्राम पंचायतों को 15 अगस्त 2013 तक पूर्ण रूप से निर्मल ग्राम पंचायत हेतु सभी मापदण्डों के अनुरूप कार्य किया जावे।
द्वितीय चरण - द्वितीय चरण में उन ग्राम पंचायतों को शौचमुक्त/निर्मल किये जाने हेतु ऐसे ग्राम शामिल किये जावे जहां कुल परिवार के मान से 20-25 प्रतिशत परिवार ही शौचालयविहीन परिवार शेष हैं। इसलिये इन सभी ग्रामों/ग्राम पंचायतों को 15 अक्टूबर 2013 तक पूर्ण रूप से निर्मल ग्राम पंचायत हेतु सभी मापदण्डों के अनुरूप कार्य किया जावे।
तृतीय चरण - तृतीय चरण में उन ग्राम पंचायतों को शौचमुक्त/निर्मल किये जाने हेतु ऐसे ग्राम शामिल किये जावे जहां कुल परिवार के मान से 50 प्रतिशत परिवार ही शौचालयविहीन परिवार शेष हैं। इसलिये इन सभी ग्रामों/ग्राम पंचायतों को 15 दिसम्बर 2013 तक पूर्ण रूप से निर्मल ग्राम पंचायत हेतु सभी मापदण्डों के अनुरूप कार्य किया जावे। कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत ने निर्देश दिए कि जिले के ग्राम/ग्राम पंचायतों का चयन कर उसी अनुरूप में राशि की मांग कर अपने स्तर से सभी आवश्यक कार्यवाही करते हुये समय सीमा में सभी ग्रामों को मुख्यमंत्री जी की मंशानुसार शौचमुक्त/निर्मल जिला बनाना सुनिश्चित करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें